कौनैन अली, संवाददाता
बेगूसराय:नीट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे लगातार धांधली लगातार दिन रात एक करके मेहनत करने वाले प्रतिभाशाली छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और उन छात्रों को हतोत्साहित करना है, इस पर रोक लगाने के लिए पूरे देश में हमारा संगठन राष्ट्रव्यापी आंदोलन जारी रखेगा।उपर्युक्त बातें अपने संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत किए जा रहे आंदोलन को संबोधित करते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा।
उन्होंने कहा कि एक तरफ नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा को गर्त में डाल रही है,दूसरी तरफ परीक्षा में धांधली प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे बच्चों को हतोत्साहित कर रहा है।जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि सबसे पहले तो सरकार ने नीट और नेट जैसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं को निजी कंपनी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को दे दिया और अब लगातार उस एजेंसी द्वारा इन प्रतियोगी परीक्षाफल में आर्थिक फायदे केलिए धांधली कर रहा है और सरकार चुप है। प्रतिभाशाली छात्र आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहे हैं।इस पर रोक लगाने के लिए हमारा संगठन प्रतिबद्ध है।जिला सहसचिव सत्यम भारद्वाज ने कहा कि छात्रों नौजवानों के प्रति मोदी जी की मंशा साफ नहीं है यही कारण है कि परीक्षा में धांधली रोजगार में कटौती,वैकेंसी नहीं निकलने से आम छात्र नौजवान परेशान है और सरकार के कानों में जों तक नहीं रेंग रही है।इस पर छात्र नौजवानों को गोल बंद होकर सरकार के नौजवान और शिक्षा विरोधी रवैये के खिलाफ संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना चाहिए।
ज्ञात हो कि आज दिनांक 14 जून को अपने राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय ने कैंटीन चौक पर नीट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे धांधली के विरोध में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया।इससे पहले छात्रों का हुजूम एआईएसएफ के जिला कोषाध्यक्ष अविनाश कौशिक के नेतृत्व में हड़ताली चौक से सरकार के छात्र विरोधी रवैया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कैंटीन चौक पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार कर रहे थे। सभा को जिला उपाध्यक्ष बसंत कुमार,मोहम्मद आकिब,विवेक कुमार,जीडी कॉलेज इकाई सचिव किशन कुमार,शहजादा,एजाज,बिपीन कुमार,पवन कुमार इत्यादि ने संबोधित कुमार ने किया।