ePaper

लोकतंत्र के महापर्व में वोटरों में दिखा – बूथों पर दौड़ता रहा अधिकारी व प्रत्याशियों का काफिला

गोपालगंज. वोटरों में लोकतंत्र के महापर्व का उत्साह है.वहीं प्रत्याशी लोकसभा की चुनावी कुश्ती में अपनी-अपनी दांव चलने में व्यस्त रहे. 17-गोपालगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में दावेदारी कर रहे है. प्रत्याशी चुनावी घोषणा के साथ ही वोटरों को अपने पक्ष में गोलबंद करने में लगे हुए थे.वोटिंग के दिन भी प्रत्याशी अपनी दांव से बाज नहीं आ रहे है, कई प्रत्याशी अपना वोटिंग करने के बाद क्षेत्र में दौरा कर अपनी स्थिति पर नजर बनाये हुये है, वहीं कई प्रत्याशी महीनों से प्रचार-प्रसार के बाद वोटिंग दिवस को आराम की अवस्था में है.ऐसे में लोकसभा की इस चुनावी कुश्ती में कई प्रत्याशी फुर्ती में है,तो कई प्रत्याशी सुस्ती में है. चुनावी कुश्ती में ये भी है दावेदार गोपालगंज लोकसभा की चुनावी कुश्ती में एनडीए प्रत्याशी डॉ. आलोक कुमार सुमन, महागठबंधन से वीआईपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल, गण सुरक्षा पार्टी से राम कुमार मांझी, बसपा से सुजीत कुमार राम, बहुजन मुक्ति पार्टी से जितेंद्र राम, एआईएम आईएम से दीनानाथ मांझी, भारतीय राष्ट्रीय दल से सुरेंद्र राम, निर्दलीय भोला हरिजन, अनिल राम व सत्येंद्र बैठा शामिल हैं. महिला व युवा वोटरों में है होड़ लोकतंत्र के महापर्व में महिला व युवा वोटरों में होड़ मची हुयी है.बूथों पर महिला व युवा वोटरों की लम्बी कतार लगी हुई है.सभी वोटर अपने पसंद के प्रत्याशी के पक्ष में वोट कर रहे है. बूथों पर दौड़ता रहा काफिला वोटिंग के दौरान बूथों पर प्रशासन के अधिकारियों का काफिला दौड़ता रहा. वहीं प्रत्याशी भी अपनी स्थिति पर नजर रखने को लेकर बूथों पर दौड़ते रहे.

Instagram
WhatsApp