ePaper

व्यवसाय को लेकर सुरक्षा के इंतजाम से खगौल थाने में हुई बैठक।

खगौल ,पटना29 जुलाई  (शोएब कुरैशी) खगौल थाना प्रांगण में आज व्यवसाय को लेकर खगौल थाना में बैठक की गई। जिसमें अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई खासकर खगौल के आभूषण दुकान के प्रति सुरक्षा के कड़े इंतजाम का पुष्टि की गई। इसकी पुष्टि करते हुए खगौल थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि आप सभी को आदेश दिया जाता है कि अपने-अपने दुकान और दुकान के बाहर सीसीटी कैमरा आवश्यक लगाए और जो भी व्यक्ति सामान बेचने आए उनका फोटो और साइन आधार कार्ड आवश्यक ले ले ताकि आने वाले समय में कोई परेशानी का सामना न करना पड़े । वही साहिब ज्वेलर्स के मालिक संजय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा के नीचे लोग त्रिपाल लगा देते हैं इसके कारण कुछ नजर नहीं आते हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जितने भी सीसीटीवी कैमरा के आगे त्रिपाल लगाई गई है शीघ्र हटाने का बात कही। वहीं दूसरी ओर खगौल नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील कुमार एवं चंदू प्रिन्स ने बताया कि अतिक्रमण की भी समस्या काफी दिनों से आ रही है। कल मॉर्निंग की व्यवस्था से सूचना दी जाएगी की रोड से हटकर सभी दुकान लगाई जाए। इस बैठक में व्यवसाय के सभी दुकानदार काफी तादात में लोग मौजूद थे। मालती ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सुदीप सोनी, आनंद ज्वेलर्स के आनंद कुमार, व्यवसाय संघ के अध्यक्ष उमा गुप्ता, नंदकुमार ज्वेलर्स के प्रोपराइटर नीरज सोनी, सुमित्रा ज्वेलर्स के राजेश कुमार सोनी, रिज्जू कुमार, मंजू ज्वेलर्स के उदय कुमार, बैजनाथ ज्वैलर्स के प्रोपराइटर पिंटू कुमार, राहुल कुमार, इस मौके पर खगौल थाना के पदाधिकारी अपर थाना अध्यक्ष अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार, एकता कुमारी , अजय कुमार यादव, भरत पोद्दार, सामाजिक कार्यकर्ता चंदू प्रिन्स शाहिद अन्य व्यवसाय संघ के लोग मौजूद थे।
Instagram
WhatsApp