बलिया/बेगूसराय (बी के गुलशन):- राशन कार्ड में बच्चों के फिंगर बायोमीट्रिक अपडेट कराने एवं शिक्षा विभाग के पोर्टल पर बच्चों का आधार कार्ड अपलोड करने की अनिवार्यता अभिभावकों को परेशान कर रही है। तीखी धूप और प्रचंड लू में जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, वैसे बच्चों का आधार कार्ड बनवाने को लेकर आधार कार्ड सेंटर में अभिभावकों की भीड़ लग रही है।
आधार संख्या अपडेट कराने के लिए गुरुवार को लोग आधार सेंटर पर पहुंचे। जहां भीषण गर्मी में भी महिलाएं एवं बच्चे दिन भर आधार सेंटर की समीप जमीन पर बैठकर अपने बारी का इंतजार करते देखे गए। राशन कार्ड धारकों ने बताया कि सरकार के खाद आपूर्ति विभाग के निर्देश पर सभी राशन कार्ड धारकों को अपने परिवार के सभी सदस्यों को संबंधित डीलर के पास पहुंचकर पॉश मशीन पर अंगूठा लगाकर ई-केवाईसी कराना है। आधार कार्ड में फिंगर अपडेट नहीं रहने के कारण पोस मशीन में फिंगर नहीं ले रहा है। जिसके वजह से आधार सेंटर आना अनिवार्य हो गया है। लेकिन उमस भरी गर्मी में भीड़ की वजह से यहां नंबर लगाना पड़ रहा है। जिस नंबर के कारण दो से तीन दिन आधार सेंटर का चक्कर लगाना पर रहा है। वहीं आधार सेंटर पर मौजूद बलिया प्रखंड क्षेत्र के पोखरिया निवासी शीला देवी, नीलम देवी, राहतपुर की बच्ची देवी, दनौली फुलवरिया की उषा देवी, तुलसीटोल की रीना देवी, साहेबपुर कमाल प्रखंड के सनहा नयाटोला निवासी चंपा देवी ने बताया कि भीषण गर्मी एवं प्रचंड धूप में दूर दराज के गांव से आधार सेंटर आना पड़ रहा है। भीड़ रहने के कारण दो से तीन दिन छोटे बच्चे को लेकर आते हैं। तब अपडेट किया जाता है। साथ ही प्रत्येक व्यक्ति से 200 रूपया लिया जा रहा है। वहीं आधार सेंटर पर मौजूद कर्मी नीरज कुमार ने बताया कि बायोमीट्रिक अपडेट कराने में 175 रूपया रूपया लेने का आदेश है। लेकिन अवैध रूप से 200 रूपया लिया जा रहा है। जबकि नगर परिषद परिसर में संचालित आधार सेंटर के कर्मियों ने बताया कि 100 ही लिया जा रहा है।