( बेगूसराय) बलिया के लिए शनिवार की सुबह एक बार फिर से मनहूस दिन साबित हुआ है। शनिवार की सुबह बलिया से बेगूसराय टेंपो पड़कर जा रहा एक युवक की मौत सड़क दुर्घटना में उस समय हो गई । जब टोल प्लाजा के समीप एक खरी ट्रक में पीछे से अनियंत्रित टेंपो ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर एक युवक की मौत हो गई है । जबकि टेंपो में सवार दो महिला सहित कुल तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं । घटना लाखों थाना क्षेत्र अंतर्गत के समीप का बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से अलग-अलग प्राइवेट नर्सिंग होम में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया । जब के मृतक के शव को लाखों पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया । मृतक की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मीरशीकार टोला मछली मार्केट वार्ड नंबर 12 के निवासी मोहम्मद बरकत का 27 वर्षीय पुत्र मोहम्मद सोल्जर बताया जाता है । जो मजदूरी का काम करता है । आज शनिवार के दिन सुबह किसी अपने निजी कार्य से बलिया बस स्टैंड से टेंपू पकड़ कर बेगूसराय जाने के क्रम में शाहपुर टोल प्लाजा के समीप सड़क किनारे पहले से खड़ी एक ट्रक में पीछे से टेंपो के द्वारा जोरदार टक्कर मार दिया गया। जिस घटना में इसके मृत्यु हो गई। बताते चले के गुरुवार को गंगा नदी में डूब कर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जबकि शुक्रवार को दाह संस्कार में मुंगेर घाट गए बलिया बाजार के निवासी की डूब कर मौत हो गई थी। और आज लगातार तीसरे दिन सुबह दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है । सोल्जर की मौत के बाद सोल्जर के परिवारों में कोहराम मच गया है ।और घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Related Posts
सरकारी स्कूलों में मनायी सम्राट अशोक की जयंती
अरुण मिश्र, गोपालगंज, बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में मंगलवार को चक्रवर्ती सम्राट अशोक की जयंती हर्षोल्लास के साथ…
न्युवोको विस्टास ने पटना में अपना दूसरा रेडी-मिक्स प्लांट लॉन्च किया
पटना,: न्युवोको विस्टास कॉर्प. लिमिटेड, भारत के पांचवें सबसे बड़े सीमेंट ग्रुप ने पटना-II के रूप में अपने दूसरे अत्याधुनिक…
‘रायबरेली से लड़ रहा हूं, लेकिन अमेठी का रहूंगा’, गठबंधन की रैली में बोले राहुल गांधी
कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी शुक्रवार को अमेठी के प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के लिए वोट मांगने के लिए…