ePaper

समझौता योग्य मुकदमों में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करें थानाध्यक्ष : न्यायाधीश माजूश्री कुमारी

बेगूसराय:व्यवहार न्यायालय स्थित एडीआर भवन भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सह अवर न्यायाधीश मंजुश्री कुमारी के द्वारा जिले सभी थानाध्यक्षों के साथ एक बैठक आयोजित की गई.जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव सह अवर न्यायाधीश मंजुश्री कुमारी ने की.बैठक में आगामी 13 जुलाई को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सचिव मंजूश्री कुमारी ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वह समझौता योग्य मुकदमों में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल एवं राष्ट्रीय लोक अदालत का नोटिस तामिला 13 जुलाई से पहले तक कराना  सुनिश्चित करें ताकि ससमय पक्षकारगण राष्ट्रीय लोक अदालत में आसानी से मुकदमों का निष्पादन करा सकें।साथ उन्होंने कही कि प्रिलेटिगेशन के जो मामले मेरे द्वारा आपके पास भेजे जाते हैं उसे ससमय जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय को रिपोर्ट करें ताकि उस मामले का निष्पादन कर हो सके।मालूम हो कि ऐसे कई मामले होते हैं जो थानाध्यक्षों के द्वारा नहीं सुने जाते हैं इस तरह के मामले को लेकर पीड़ितों के द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के फ्रंट कार्यालय में आवेदन दिए जाते हैं। इसके बाद प्राधिकार की सचिव के द्वारा संबंधित मामले को करवाई के लिए थाना को भेजते हैं ताकि उस मामले में कार्रवाई हो सके। इसलिए थानाध्यक्षों को यह भी निर्देश दिया गया है कि ऐसे मामले में मांगे गए रिपोर्ट को प्राधिकार को भेजने का काम करें।इस बैठक में मुख्यालय डीएसपी रमेश प्रसाद सिंह,जिला वकील संघ के अध्यक्ष वैधनाथ प्रसाद सिंह,महासचिव विजयकांत झा, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार,महासचिव अजय कुमार,डीपीओ राधेश्याम,एसडीपीओ (अभियोजन) प्रभात कमल,एपीओ कृष्ण कुमार,आनंद भूषण,प्रियंका कुमारी,जितेंद्र कुमार,राकेश कुमार,समेत जिले के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Instagram
WhatsApp