ePaper

समर्पित फाऊंडेशन का चौथा स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया?

दिनांक 05/07/24 दिन शुक्रवार को सेवा समर्पित फाऊंडेशन का चौथा स्थापना दिवस बोरिंग कैनाल रोड स्थित अफरा-तफरी रेस्टोरेंट में कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ दिप प्रज्वलित कर सांथा के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के आलग-अलग इकाईयो से सदस्यगण उपस्थित हुए । सभी ने एकमत से संस्था के विकास के बारे मे अपना-अपना विचार रखे। इस संस्था की स्थापना 5 जुलाई 2020 को एक उद्देश्य के साथ रखी गई थी कि हमारे देश मे कोई भी व्यक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार से वंचित न रहे। इस अवसर पर संस्था के फाऊंडर एवं राष्ट्रीय सचिव श्री मति सोनल सिंह ने सभी सदस्यों का हौसला अफजाई की तथा उन्होंने अपने संबोधन भाषण मे एक बार फिर से सदस्यों को बताया कि अपने आस-पास के गरीव, गुरबा, शोषित, बंचित, दलित एवं आर्थिक और शारीरिक रूप से पिछड़े लोगो को जागरूकता के माध्यम से आगे बढ़ने के मिए प्रेरित करे। अच्छे कार्य करने वाले सदस्यों को इस अवसर पर सांथा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनिल कुमार जी के द्वारा प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के मुख्य संरक्षक पप्पु कुमार सिंह, संरक्षक – दुखी यादव, संयोजक- नीरो मंडल, उपसचिव – लक्ष्मी देवी, संयुक्त सचिव- सौरभ कुमार, उपाध्यक्ष-चाँदनी सिंह एवं मीरा प्रकाश, कार्यकारीणी अध्यक्ष-ममता साहु, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनिल कुमार चौधरी, कानुनी सलाहकार- बबिता पांडे एवं अखिलेश कुमार, विहार सचिव-निती पाठक, उपाध्यक्ष राजनंदनी, पटना महासचिव-प्रेमलता सिंह, पूर्वी पटना अध्यक्ष-आमा सिंह पश्चिमी पटना अध्यक्ष- राजकांता राज, विहार उपाध्यक्ष-रोहित राज, राष्ट्रीय यूना अध्यक्ष- आदित्य कुमार, राष्ट्रीय सूवा सचिव- खुशबु कुमारी, राष्ट्रीय यूवा उपाध्यक्ष श्रुति सिंह, रखी रौशन, सुनिता गुदा विक्रांत, चंदन इत्यादि सदस्यो ने सम्मानित हुए। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजु नरायण पाठक एवं मिडिया प्रभारी- पंकज राज उपसिथत हुए।

Instagram
WhatsApp