ePaper

सिपाही ने सफाई कर्मी को मारा थप्पड़ हंगामा।

अलीगढ़- 22 जून मनीषा।अलीगढ़ में गाड़ी हटाने को लेकर हुआ था विवाद ।थाना कोतवाली क्षेत्र के अति सम्मेदन इलाके में शनिवार सुबह हंगामा हो गया। शीशे वाली मस्जिद गली में एक सिपाही ने सफाई कर्मी को थप्पड़ मार दिया ।जिसके बाद सैकड़ो सफाई कर्मचारी और यूनियन के नेता मौके पर पहुंच गए ।और हंगामा शुरू कर दिया ,सफाई कर्मियों ने थाने का घेराव कर लिया ,और अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की ,जिसके बाद अधिकारियों उन्हें समझाने में जुटे हुए हैं ।वहीं दूसरी ओर सफाई कर्मचारी आरोपी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग करते हुए  और तत्काल एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं ।गाड़ी हटाने की बात पर दोनों में हुआ विवाद गैर समुदाय के युवक की हत्या के बाद कोतवाली पर फोर्स समेत आसपास के इलाकों में इन दोनों भारी संख्या पुलिस फोर्स तैनात है। शनिवार सुबह भी पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे ।वहीं नगर निगम के सफाई कर्मी भी इलाके की सफाई का काम कर रहे थे। और कूड़ा उठा रहे थे। तभी कूड़ा उठाने वाली गाड़ी खराब हो गई ।और कर्मचारियों ने उन्हें रास्ते में ही खड़ा कर दिया। तभी वहां से गुजरने वाली पुलिस कर्मी से गाड़ी को सड़क से हटाने की बात कही इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया ,आरोप है किसी बात से गुस्सा आए पुलिसकर्मी ने सफाई कर्मी को थप्पड़ मार दिया ।जिसके बाद मामला बढ़ गया ।सफाई कर्मी के पक्ष में नगर निगम के सैकड़ो सफाई कर्मचारी और यूनियन के नेताओं पर कोतवाली पहुंच गए ।उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की ,इसके साथ ही तेहरीर देकर आरोपी पुलिस कर्मी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उसे सस्पेंड करने की मांग की। वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी उनसे बातचीत करके समझने में जुटे हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने पुलिसकर्मी व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए ।और दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है। जिस मामले को शांत कराया जा सके । सीओ प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि नगर निगम के कर्मचारियों से बात की जा रही है ।मामले की जांच की जाएगी ,और दोषी मिलने पर आरोपी के खिलाफ शख्त कार्रवाई की जाएगी।
Instagram
WhatsApp