ePaper

सिर्फ माल्यार्पण और उद्घाटन से काम नहीं चलेगा,दिनकर जी के नाम पर विश्वविद्यालय की घोषणा करें राज्यपाल-अमीन हमजा

बेगूसराय: राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय की स्थापना बेगूसराय की आम जनता और छात्रों की मांग है,लेकिन हर साल उनकी जयंती और पुण्यतिथि के मौके पर बड़े-बड़े आला अधिकारी आते हैं,उनके मूर्ति पर माल्यार्पण करते हैं,कार्यक्रम होता है लेकिन उनके नाम से अभी तक विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं करना बेगूसराय के छात्र और उनकी दिनकर जी के गरिमा के साथ छल है।  उपर्युक्त बातें राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती के मौके पर जीरो माइल स्थित उनके मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने कहा। उन्होंने कहा कि आज महामहिम राज्यपाल सिमरिया में उनके नाम से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं,उन्हें माल्यार्पण किया है, सिर्फ मलयालम पर और उद्घाटन कर उनके नाम पर राजनीतिक सुर्खी बटोरने से काम नहीं चलेगा,दिनकर जी के नाम पर विश्वविद्यालय बेगूसराय को देना होगा,वरना हमारा संगठन राज्यपाल को बेगूसराय का छात्र विरोधी घोषित करेगा। जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि दिनकर के नाम पर हर साल गिरिराज सिंह सहित बड़े-बड़े पदधारी राजनीति करते हैं और उनके नाम पर आयोजित कार्यक्रमों में लंबा लंबा भाषण देते हैं लेकिन उनके नाम पर विश्वविद्यालय के सवाल पर इन पदधारियों को सांप सूंघ जाता है।  हमारा संगठन लगातार बेगूसराय छात्रों की मांग दिनकर के नाम पर विश्वविद्यालय के सवाल पर संघर्षरत है। विश्वविद्यालय देने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। ज्ञात हो कि आज दिनांक 22 सितंबर,2024 को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती के मौके पर ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन से जुड़े कार्यकर्ता विभिन्न जगहों पर स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए जीरोमाइल दिनकर चौक पर पहुंचा,वहां उन्होंने दिनकर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके नाम से विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए संघर्ष तेज करने का संकल्प लिया इस दौरान एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा,जिला अध्यक्ष अमरेश कुमार,किशोर कुमार, शिवम सिंह, किशन कुमार,रितेश कुमार इत्यादि थे।
Instagram
WhatsApp