ePaper

सीएम नीतीश कुमार ने मनीष वर्मा को दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया जेडीयू का राष्ट्रीय महासचिव

पूर्व आईएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अतिरिक्त सलाहकार रहे मनीष वर्मा ने को जेडीयू में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने वर्मा को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है. वर्मा ने हाल ही में जदयू की सदस्यता ग्रहण की है.आर सीपी सिंह के बाद मनीष वर्मा दूसरे ऐसे आईएएस अधिकारी हैं, जो नीतीश कुमार की पसंद हैं. पहले वो अधिकारी के रूप में नीतीश के साथ रहे फिर पार्टी से भी जुड़ गए. कभी आर सीपी सिंह को नीतीश का उत्तराधिकारी माना जाने लगा था लेकिन अब वो पार्टी में भी नहीं हैं. इसके बाद अब मनीष वर्मा को नीतीश ने पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौपी है. इससे पहले जून महीने के आखिरी सप्ताह में हुई जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी. उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था. बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा या स्पेशल पैकेज, इस पर भी मंथन हुआ था. जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान हुआ था. बैठक में लोकसभा चुनाव की समीक्षा और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई थी. 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव सीएम नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. ये पार्टी की ओर से साफ मैसेज दिया गया है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने बैठक के बाद कहा था कि सीएम नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने घोषणा की है कि वो हमेशा एनडीए का हिस्सा रहेंगे. हम राज्य को विशेष दर्जे और पैकेज के लिए लड़ाई जारी रखेंगे. बिहार हाईकोर्ट द्वारा आरक्षण पर रोक लगाने के मामले में हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.

Instagram
WhatsApp