ePaper

सीएम नीतीश वाल्मीकिनगर के लिए हुए रवाना, देर शाम जा सकते हैं दिल्ली,

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वाल्मीकिनगर के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम नीतीश यहां इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे। वहीं सीएम नीतीश के आगमन की पूरी तैयारियां हो चुकी है। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वाल्मीकिनगर में अतिरिक्त फोर्स की भी तैनाती की गई है। वहीं सूत्रों की मानें तो वाल्मीकिनगर से वापसी के बाद देर शाम सीएम नीतीश दिल्ली के लिए भी रवाना हो सकते हैं। फिलहाल सीएम वाल्मिकिनगर के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम नीतीश वाल्मीकिनगर में 120 करोड़ की लागत से निर्मित अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण करेंगे। वे इस परिसर में स्थापित महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा का भी लोकार्पण कर वहां पौधारोपण करेंगे।  मालूम हो कि 5 मई 2022 को मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास वीसी के माध्यम से किया गया था। इससे पहले बुधवार को भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि व विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद हेलीकॉप्टर से वाल्मीकिनगर हवाई अड्डा पहुंचे। हवाई अड्डा स्थित लाउंज के निरीक्षण के बाद अधिकारी अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर पहुंचे। वहां अतिथि भवन में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।  जानकारी अनुसार सीएम नीतीश वाल्मीकि टाइलग रजर्व भी जा सकते हैं। यह नीतीश कुमार का फेवरिट प्लेस है। सीएम को जब भी मौका मिलता है,वाल्मीकिनगर जाने से पीछे नहीं हटते। वीटीआर के विकास के लिए उन्होंने काफी काम भी किया है। नीतीश कुमार ने यहां कैबिनेट की मीटिंग भी आयोजित किया था। वहीं सीएम नीतीश पटना आने के बाद दिल्ली के लिए भी रवाना हो सकते हैं। बता दें कि, 29 जून को दिल्ली में जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है।

Instagram
WhatsApp