बिहार के पड़ोसी झारखंड में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने धनबाद में इनकम टैक्स अधिकारी को घूस लेते पकड़ा है। सीबीआई की टीम ने डॉ. प्रणय पूर्वे, गुरूपाल सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, धनबाद में सीबीआई द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) दिल्ली की टीम ने की है। बताया जा रहा है कि जानकारी के अनुसार, संतोष कुमार को एक कारोबारी से 10 लाख रुपये घूस लेते हुए सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। संतोष कुमार पटना और धनबाद सर्कल के इनकम टैक्स इंचार्ज हैं। इसी सिलसिले में धनबाद के प्रसिद्ध चिकित्सक व धनबाद क्लब के पदाधिकारी डॉ. प्रणय पूर्वे, आउटसोर्सिंग कारोबारी गुरूपाल सिंह के अतिरिक्त मयूर नामक व्यक्ति को भी सीबीआई ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।बता दें कि, सीबीआई दिल्ली की टीम ने सोमवार को पटना के इनकम टैक्स के प्रिंसिपल कमिश्नर संतोष कुमार के घर और दफ्तर पर छापा मारा। आयकर के किसी मामले में मदद करने के नाम पर पैसों के लेन-देन के सिलसिले में यह छापेमारी की गयी है। दिल्ली सीबीआई की टीम ने अपने स्रोतों से पटना के इनकम टैक्स कमिश्नर संतोष कुमार की गतिविधियों के सिलसिले में जानकारी जुटायी थी। इस दौरान सीबीआई को इस बात के सबूत मिले के संतोष कुमार आयकर से जुड़े मामलों में राहत दिलाने के नाम पर वित्तीय लेन-देन करते हैं। इन सूचनाओं के आधार पर सीबीआई ने शीर्ष अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद प्राथमिकी दर्ज की। इसके बाद सीबीआई की टीम ने संतोष कुमार के पटना स्थित कार्यालय और घर पर छापा मारा। वहीं आज सीबीआई ने संतोष को गिरफ्तार कर लिया है।
Related Posts
श्रेयस को मिली शूटिंग शुरू करने की इजाज़त, वेलकम टू द जंगल से पहले फ़िल्म ‘नया दौर’ की होगी शूटिंग
अभिनेता श्रेयस तलपड़े इन दिनों डॉक्टर की सलाह पर आराम कर रहे हैं। लेकिन जल्द ही वह शूटिंग पर वापस…
नीतीश कुमार ने INDIA का संयोजक बनने का प्रस्ताव ठुकराया,
इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म हो गई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयोजक बनने के प्रस्ताव को ठुकरा…
जिला पदाधिकारी ने राजस्व विभाग अंतर्गत नवनियुक्त विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण कानूनगो को नियुक्ति पत्र का किया वितरण
किशनगंज, 03 जुलाई (आफताब आलम) राजस्व विभाग, बिहार सरकार के द्वारा नवनियुक्त विशेष सर्वेक्षण अमीन, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष…