गोपालगंज, बैकुंठपुर विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के साथ ही जिले में आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है. विशेषकर सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगातार जांच अभियान चलाए जा रहे हैं. गुरूवार को अंचल पदाधिकारी गौतम कुमार सिंह के नेतृत्व में बैकुंठपुर प्रखंड क्षेत्र के हरदिया व राजापट्टी में सघन जांच अभियान चलाया गया.
इस दौरान सिवान व सारण की ओर से आने-जाने वाले छोटे-बड़े वाहनों की गहन तलाशी ली गयी. बसों में सवार यात्रियों के सामानों की भी जांच की गयी. ताकि चुनाव के दौरान अवैध नकदी, शराब या अन्य आपत्तिजनक सामग्री की आवाजाही पर रोक लगायी जा सके. थानाध्यक्ष सुभाष कुमार पासवान ने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद से सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देश के अनुरूप यदि किसी के पास अवैध सामान या नगदी पायी जाती है, तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. जांच के दौरान लोगों को आचार संहिता के नियमों और सावधानियों की जानकारी भी दी गयी. अभियान में बैकुंठपुर थाने के दरोगा निरंजन कुमार, मिथुन कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी सक्रिय रूप से शामिल रहे. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही या कानून-व्यवस्था भंग करने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
