ePaper

हमें एक बार सेवा करने का मौका दे: प्रिंस कुमार

मो बरकतुल्लाह राही
अरवल,26नवंबर: जिला के खजूरी पंचायत पैक्स अध्यक्ष के लिए प्रिंस कुमार रंजन चुनाव लड़ रहे हैं और जनता उसके साथ खड़े हैं प्रिंस कुमार ने कहा कि सभी किसान का धान उसके खलयान में उठाकर गोदान तक पहुंचाया जाएगा धान की खरीदारी पक्का बिल पर करते हुए बिल की उपलब्धता स समय किया जाएगा धान की खरीदारी बिना कमीशन का किया जाएगा धान नेट वजन पर लिया जाएगा धन लेने के  उपरांत सरकार द्वारा तय घंटे मे पैसा दिया जाएगा पैक्स के नियमानुसार हर परिवार के एक एक किसान का पैक्स का पूर्ण सदस्य बनाया जाएगा सभी किसानों को समय-समय पर उर्वरक खाद उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाएगा सभी किसान को गरीब परिवार को आपातकालीन समय में गेहूं और चावल का मदद किया जाएगा किसान भाइयों के लिए कृषि संबंधित शिविर  लगाए जाएंगे जो मैं वादा किया हु उस वादा को 100% निभाने का काम करूंगा मेरा चुनाव चिह्न ईट छाप क्रमांक संख्या 04 पर मुहर लगा कर भारी मतों से विजई बनाए
Instagram
WhatsApp