हाजीपुर में क़रीब 56.84 प्रतिशत हुई मतदान ।
हाजीपुर वैशाली.हाजीपुर सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र को लेकर सोमवार को हुए चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो गई.इस दौरान तकरीबन 56.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार कर प्रयोग किया.जानकारी के अनुसार हाजीपुर लोकसभा चुनाव को लेकर सोमवार को सुबह 07 बजे से शाम 06 बजे तक मतदाताओं ने मतदान किया.इस दौरान महुआ के केंद्र संख्या 190 पर ईवीएम मशीन में खराबी के कारण करीब आधे घंटे बिलंब से मतदान शुरू हुई.जिस कारण मतदाताओं में नाराजगी देखा गया.इसके साथ ही कई अन्य केंद्रो पर भी निर्धारित समय से 05 से 10 मिनट बिलंब से मतदान शुरू हुई.मतदान शुरू होने के दो घंटे बाद तीखी धूप निकलने से कई केंद्रो पर खुले आसमान के नीचे खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाताओं को परेशानी भी हुई.जबकि क्षेत्र के अधिकांश केंद्रो पर पे जल की व्यवस्था नही होने के कारण मतदाताओं को प्यास बुझाने के लिय इधर उधर भटकते देखा गया. वही हाजीपुर लोक सभा क्षेत्र के हाजीपुर में 56.34 , महुआ में 58.55, लालगंज में 57.21,राजापाकर में 57.18, राघोपुर में 56.21, महनार में 56.1 प्रतिशत मतदान हुई, शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने को लेकर वैशाली जिलाधिकारी यशपाल मीणा, एसपी हरिकिशोर राय, महुआ एसडीओ चंद्रिमा अत्री,एसडीपीओ सुरभ सुमन,थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद,सर्किल इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार,बीडीओ संजीत कुमार, सीओ वर्षा रानी के साथ अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे.