ePaper

मोकमा नगर परिषद के दलित एवं अति पिछड़ा बहुल 16 वार्डों में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा – ललन सिंह

14 नवम्बर 2023, पटना

    जनता दल (यू0) के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ‘‘ललन’’ ने कहा कि मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
    मोकामा नगर परिषद में जलजमाव की समस्या को लेकर बुडको द्वारा सर्वे करके 33 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है। इसको जल्द स्वीकृति मिल जाएगी और काम शुरू हो जाएगा। इससे मोकामा नगर परिषद में लोगों को जलजमाव की समस्या से स्थायी रूप से निजात मिल जाएगी। जल जमाव के कारण सड़कों की स्थिति भी बिगड़ जाती है इसलिए अगर नगर परिषद क्षेत्र को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी तो सड़के भी बेहतर होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मोकामा नगर परिषद क्षेत्र के दलित और अतिपिछड़ा बहुल 16 वार्डों को चिन्हित किया गया है। संसद कोष से इन सभी 16 वार्डों में एक-एक सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाएगा। ताकि किसी भी आयोजन एवं शादी-विवाह के लिए स्थानीय लोगों को परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि हमने स्थानीय लोगों को भी निर्देश दिया है कि सामुदायिक भवन के निर्माण में अगर कोई गड़बड़ी या फिर गुणवत्ता में कमी आती है तो सीधा हमें सूचित करें क्योंकि निर्माण कार्य ठेकेदारी में पैसा कमाने के लिए नहीं बल्कि आम जनों की सुविधा को सुनिश्चित करने के लिए कराया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी की धरना-प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में सभी को धरना देने का अधिकार है हम किसी को रोक नहीं सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Instagram
WhatsApp