नवादा 8 जुलाई (इम्तियाज फोनवेल) नवादा जिला के अकबरपुर के पचरुखी मोहल्ला के मस्जिद के पास सैयद शाह तबारक हुसैन चिश्ती अशरफी के मजार पर 29 बकरीद यानी 6 जुलाई बरोज शनिचर को 105 वां उर्स मुबारक आयोजित किया गया है।पचरुखी के वार्ड मेंबर मोहम्मद नवाब अंसारी ने बताया कि सैयद तबारक हुसैन चिश्ती अशरफी ने अगदाद, बगदाद से हिजरत करते हुए समरकंद फिर हिंदुस्तान की सुबह उत्तर प्रदेश और बिहार के समद चक रफीगंज में आबाद हो गए। सैयद शाह तबारक हुसैन चिश्ती अशरफी ने राजा कामगार खान की दावत पर रफीगंज के झिकटीया से हजरत कर पचरुखी आकर बसीदें होंगे। इस मौके पर सैयद शाह तबारक हुसैन चिश्ती अशरफी के खानदान में से सैयद साबिर हुसैन सैयद अफाक सैयद शकील समेत तस्लीम अख्तर सत्तार अंसारी खुर्शीद खान सरवर खान साजिद खान अफरोज खान अकिल खान आसिफ परवेज मौजूद थे
