

मिनहाज आलम
भागलपुर।भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर के अपमान के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में स्टेशन चौक स्थित आंबेडकर प्रतिमा के पास आयोजित प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने राजद के खिलाफ नारेबाजी की।भाजपाइयों का कहना था कि राजद द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र को लालू के पैर के पास रखा गया है।प्रदर्शनकारियों ने लालू यादव माफी मांगो’ और ‘राजद मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए। भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर के अपमान से पूरा समाज आहत है।लेकिन राजद के नेता लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव मानो कान में रुई ठूंसकर और नींद की सुई लेकर सोए हुए हैं।दलितों की भावनाओं का ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।
जिला महामंत्री योगेश पांडे ने कहा की अपराध, भ्रष्टाचार और परिवारवाद के स्टार प्रचारक ने किया बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान। लालू यादव का हमारे आराध्य बाबासाहेब के प्रति व्यवहार दुखद है।भाजपा अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री नंदकिशोर हरि ने कहा की भाजपा बाबा साहब के अपमान को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. यह प्रदर्शन सिर्फ विरोध नहीं बल्कि दलित समाज को जागरूक करने का प्रयास भी है। वरिष्ठ अधिवक्ता जितेंद्र यादव ने कहा कि यह न सिर्फ बाबा साहब का अपमान है, बल्कि संविधान और सामाजिक न्याय की भावना का भी अपमान है।इस अवसर पर अभय घोष सोनू, वंदना तिवारी, आलोक सिंह,नितेश सिंह,प्रणव दास, राजेश टंडन,अश्वनी जोशी मोंटी,देवब्रत घोष,संजय, सोमनाथ शर्मा, निरंजन चंद्रवंशी, आशीष सिंह,मनीष दास,ओमप्रकाश तिवारी,सुनिधि मिश्रा, नंदकिशोर हरि,चंदन पांडे, रघुनन्दन चौरसिया,महेन्दर महालदार,चंदन कर्ण,बुद्धिनाथ कुशवाहा,बबिता मिश्रा,जयजीत दत्ता, दीपक केडिया आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ हुए।