ePaper

कपिल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, पाकिस्तान से निकला कनेक्शन

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के बाद अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कॉमेडियन कपिल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है. सिर्फ कपिल शर्मा ही नहीं बल्कि उनके परिवार, को-स्टार्स और पड़ोसियों को भी जान से मारने की धमकी दी है. एक्टर ने मुंबई स्थित अंबोली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जहां पुलिस ने सेक्शन 351(3) के तहत केस फाइल किया है. फिलहाल एक्टर या फिर उनके परिवार की ओर से कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. कॉमेडियन कपिल शर्मा को जो धमकी भरा मेल आया है उसका  IP एड्रेस पाकिस्तान का है. कहा जा रहा है कि विष्णु नाम के शख्स ने  ये ईमेल भेजे हैं. जिसमें कहा गया है कि ‘ये सब कोई पब्लिसिटी स्टंट के तहत हम लोग नहीं कर रहे हैं. हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं. हम अगले 8 घंटों के अंदर आपसे तुरंत रिस्पॉन्स की उम्मीद करते हैं. अगर हमें कोई रिप्लाई नहीं मिला तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं-विष्णु.’ बता दें, कपिल शर्मा से पहले एक्टर राजपाल यादव कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को भी ऐसे धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं. इन सभी सेलेब्स को अलग-अलग समय पर धमकी भरा ईमेल मिला है और इसका कनेक्शन पाकिस्तान से बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी जानकारी के आधार पर धमकी देने वाले का पता लगा रही है.

Instagram
WhatsApp