ePaper

रणबीर कपूर की ”एनिमल” की ग्रैंड ओपनिंग

रणबीर कपूर स्टारर ”एनिमल” आखिरकार 1 दिसंबर को रिलीज हो गई। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता थी। फिल्म की रिलीज के पहले दिन भी दर्शकों की यही उत्सुकता देखने को मिली। फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। ”एनिमल” की एडवांस बुकिंग भी जोरदार थी।

फिल्म ”एनिमल” ने न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त कमाई की है। फिल्म के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। ‘सैक्निल्क’ की शुरुआती ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने भारत में 61 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। इसमें से 50.50 करोड़ की कमाई सिर्फ हिंदी भाषा में की है। तेलुगु भाषा में 10 करोड़ की कमाई हो चुकी है। बाकी कमाई कन्नड़ और मलयालम भाषाओं से है।

फिल्म दुनियाभर में पहले दिन 116 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाब रही है। पहले दिन इतनी शानदार ओपनिंग करने वाली यह तीसरी बॉलीवुड फिल्म है। फिल्म को IMDb पर 10 में से 8 रेटिंग मिली है। लोगों के क्रेज को देखकर लग रहा है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है। यह फिल्म पिता-पुत्र के रिश्ते पर आधारित है। रणबीर कपूर ने बेटे का और अनिल कपूर ने उनके पिता का किरदार निभाया है। इसके अलावा इसमें बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Instagram
WhatsApp