ePaper

रमेश भंडारी की FMD भोजपुरी पर रिलीज़ हुआ गाना बलम के कलम में स्याही नइखे .!

FMD भोजपुरी के यूट्यूब म्यूजिक चैनल पर एक मसालेदार भोजपुरी गाना रिलीज़ हुआ है । इस भोजपुरी गाने में एक युवती अपने पति की कमियों को बताने की कोशिश कर रही है । इसमें वो बता रही है कि वो अपने पति से खुश नहीं है । भोजपुरी में अक्सर ऐसे मसालेदार गाने बनते ही रहते हैं और इसी क्रम में इस गाने को भी खूब सराहना मिल रही है । बलम के कलम में स्याही नइखे एक विशुद्ध मनोरंजन से परिपूर्ण मसाला भोजपुरी गाना है जिसको आवाज़ दिया है विक्की बबुआ सिंह व शिल्पी राज ने । इसके पहले इनके कई गाने सुपरहिट हो चुके हैं । शिल्पी राज भोजपुरी में अपनी खनकती आवाज़ के लिए जगज़ाहिर हैं ।
FMD भोजपुरी पर रिलीज़ हुए भोजपुरी मसाला सॉन्ग बलम के कलम में स्याही नइखे के निर्माता हैं रमेश भंडारी । इस गीत को लिखा है जे पी बिहारी ने , वहीं इसके संगीत निर्देशक हैं विकास यादव । इसके वीडियो निर्देशक हैं असीस जी पटना वाले, वहीं वीडियो फीट में नज़र आ रही हैं पल्लवी सिंह । इस गाने के क्रिएटिव व प्रचारक हैं संजय भूषण पटियाला

।https://youtu.be/AymmPajLVlE?si=_MHkVlvlk62owtlt

Instagram
WhatsApp