लखनऊ 6 अगस्त दिलीप पांडे ।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की लखनऊ शाखा द्वारा आयोजित सिन्धरा उत्सव का आयोजन आज अवध जिमखाना क्लब में धूमधाम से किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू सराओगी आंचल प्रमुख मीना टोडी और पार्टी अध्यक्ष रेखा लाठ मौजूद थी। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना से हुई सिन्धरा उत्सव में समिति की महिलाओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूलों से श्रृंगार किया और अपने नृत्य और गायन से सभी का मन मोह लिया। लखनऊ शाखा की अध्यक्ष मोनिका बंसल ने बताया कि आज इस अवसर पर समिति द्वारा कई सेवा कार्य किए गए जिसमें सुई धागा सिलाई केंद्र को सिलाई मशीन प्रदान की गई। इसी तरह 300 मानसिक मंदित बच्चों की संस्था दृष्टि संस्थान को राशन जैसे दाल चावल आटा फल और मसाले वितरित किए गए ।साथ ही प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ के तहत समिति ने कपड़े के झोले सभी सदस्यों को वितरित किए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘गर्भ संस्कार’ नामक लघु नाटिका का प्रस्तुतीकरण था जिसमें समिति के सदस्यों आभा और जागृति ने भी अभिनय किया। कार्यक्रम में
अनुराधा अग्रवाल, सुशीला अग्रवाल, स्मृता अग्रवाल, संगीता मित्तल और मीना अग्रवाल सहित 100 से अधिक सदस्य मौजूद थे।