गोरखपुर, 03 जुलाई, 2024 : पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर-भटनी खण्ड पर स्थित देवरिया सदर जिला मुख्यालय स्टेशन है। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत देवरिया सदर रेलवे को रु. 60.64 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। वर्तमान में जिला मुख्यालय स्टेशन देवरिया सदर से होकर दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई महानगरों सहित प्रमुख नगरों के लिए सवारी एव मेल/एक्सप्रेस सहित कुल 53 जोड़ी गाड़ियां संचालित हो रही है तथा यहाँ पर लगभग 6400 यात्रियों का आवागमन प्रतिदिन होता है। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।अमृत स्टेशन योजना के अन्तर्गत देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर किये जा रहे उन्नयन एवं सुधार कार्यो में एप्रोच रोड, ड्रेनेज, फुटपाथ एवं पार्किंग का कार्य किया जा रहा है। प्लेटफार्म सतह में सुधार एवं वाटर बूथ, स्टेशन भवन का निर्माण किया जा रहा है। पुरूष एवं महिलाओं के लिए 01 नये वेटिंग हाल का निर्माण तथा 01 वेटिंग हाल का नवीनीकरण किया जा रहा है। प्लेटफार्म संख्या-1 एवं 2 पर 22-बे के प्लेटफार्म छाजन, सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार तथा 12 मीटर चौड़े पैदल उपरिगामी पुल (एफ.ओ.बी.) का निर्माण किया जा रहा है। यात्रियों के सुविधा के लिए यहाँ 03 लिफ्ट एवं 02 एस्केलेटर लगाये जाने हेतु कार्यवाही तेजी चल रही है। अन्तर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप साइनेज एवं फसाड लाइटिंग लगाने का कार्य प्रगति पर है। सभी निर्माण कार्याे को पूरा कर देवरिया सदर रेलवे स्टेशन को आकर्षक स्वरूप दिया जायेगा।उपरोक्त कार्यों के पूर्ण हो जाने पर देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को जहाँ एक ओर उन्नत एवं आधुनिक यात्री सुख-सुविधाओं का लाभ मिलेगा वही दूसरी ओर रेल परिसर में प्रवेश करते ही उन्हें सुखद अनुभूति का एहसास होगा। शहरवासियों की सुविधा के लिए इस रेलवे स्टेशन को ‘सिटी सेन्टर’ के रूप में विकसित किया जायेगा।
अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत देवरिया सदर को पुनर्विकसित किया जा रहा है
