प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम सोमवार सुबह दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान के दिल्ली स्थित घर पहुंची। ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अवैध भर्ती और वित्तीय कदाचार से संबंधित आरोपों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि ईडी के लोग उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंचे हैं। ईडी की टीम मंगलवार की सुबह 6 बजे अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची। अमानतुल्लाह खान ने शुरुआत में गेट बंद करके रखा और ईडी की टीम को घर में दाखिल नहीं होने दिया। इस पर ईडी के अधिकारी घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठे रहे। इसे लेकर ईडी की टीम और अमानतुल्लाह खान के बीच बहस हुई। मौके पर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला। आप विधायक ने इसका एक वीडियो भी एक्स पर पोस्ट किया है। ईडी की कार्रवाई के दौरान उनके घर के बाहर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात रही। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने छापेमारी की निंदा करते हुए कहा कि अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी दोनों जारी है। उन्होंने खान की बेगुनाही को स्पष्ट करते हुए जानकारी का हवाला दिया कि जिस मामले में ईडी ने आज सुबह आप विधायक के घर पर छापेमारी की, वह पूरी तरह से झूठा है। आप नेता ने कहा, “2016 में दर्ज वक्फ बोर्ड मामले में सीबीआई ने शिकायत दर्ज की और 6 साल की जांच के बाद अंतिम चार्जशीट दाखिल की, जिसमें कहा गया कि कोई आर्थिक अपराध नहीं हुआ। इसके बाद साल 2020 में इसी मामले में ईडी और एसीबी ने केस दर्ज किया और एसीबी ने अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया, लेकिन कोर्ट ने यह कहते हुए जमानत दे दी कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ।”
Related Posts
राईन उर्दू गर्ल्स स्कूल द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल छात्राओं का सम्मान समारोह
डिईओ ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर किया सम्मानित रांची: राईन उर्दू गर्ल्स स्कूल द्वारा आयोजित माध्यमिक एवं…
सलमान को डराने की साजिश में बिश्नोई ने दिए थे 1 लाख एडवांस, पुलिस जांच में हुआ खुलासा
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग की गई। इस मामले में गिरफ्तार…
वैष्णव संप्रदाय और सनातन धर्म के ऊपर कुठाराघात है आमिर खान की फ़िल्म “महाराज” .! इसका प्रसारण होना ही नहीं चाहिए – संजय भट्ट ।
भारतीय फिल्म जगत में कुछ लोग विवादों में जानबूझकर बने रहना चाहते हैं शायद उनको लगता है कि बिवादों के…