अलीगढ़- 23 जून रजनी रावत।अलीगढ़ जिले के 125 नर्सिंग होम के पास फायर एनओसी नहीं है। इसके चलते इन सभी नर्सिंग होम का पंजीकरण नवीनीकरण आवेदन निरस्त कर दिया गया है ।फायर एनओसी न मिलने का कारण अस्पतालों में फायर संसाधन ना लगाया जाना है ।ऐसे में सवाल है, कि क्या बिना पंजीकरण नवीनीकरण के यह नर्सिंग होम चलते रहेंगे ।इस पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन नवीनीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्णय लेगा। शासन स्तर से पिछले वर्ष से नर्सिंग होम के ऑनलाइन पंजीयन नवीनीकरण की व्यवस्था शुरू की गई है। इस व्यवस्था के तहत पिछले वर्ष काफी संख्या में नर्सिंग होम ब लैब को फायर एनओसी न मिलने का मुद्दा उछाला। जिस पर अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह निर्णय दिया गया। कि तीन माह तक ऐसे नर्सिंग होम को मोहलत देकर उनके पंजीयन नवीनीकरण कर दिए जाएं। इसलिए उसे समय सभी के नवीनीकरण हो गए, मगर बाद में किसी को फायर एनओसी की याद नहीं आई। इस बार शासन स्तर से इसे लेकर शक्ति बढ़ती गई है। साफ कहा गया कि बिना फायर एनओसी के कोई पंजीयन नवीनीकरण नहीं होगा। और ना नया पंजीकरण होगा। इसके पीछे पिछले कुछ समय से हुई अग्निकांड की घटनाएं प्रमुख वजह हैं। इस आदेश के बाद मई माह में पंजीयन नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई है। अपने जिले में 600 नर्सिंग होम व लैब है। जिनकी आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर नवीकरण के लिए धीरे-धीरे आ रहे हैं। अब तक डेढ़ सौ नर्सिंग होम के पंजीयन का नवीनीकरण किया गया है। 125 का आवेदन निरस्त किया गया है। इसके पीछे की वजह फायर एनओसी न होना है। फायर एनओसी को लेकर पूरी प्रक्रिया है। फायर विभाग के अधिकारी निरस्त आवेदन कर, मौके पर जाकर सत्यापन करेंगे, वहां फायर संसाधनों की मौजूदगी ,अस्पताल का ढांचा आदि देखेंगे। इसके बाद ही एनओसी जारी होगी। अभी जिनके आवेदन निरस्त किए गए हैं। उनके भविष्य को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है। सीएमओ डॉक्टर नीरज त्यागी बताते हैं। कि सभी नवीनीकरण नियम अनुसार कराई जा रही है। जब प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी तब वरिष्ठ अधिकारियों से निर्देश के अनुसार आगे कदम उठाया जाएगा।
Related Posts
नए साल पर निवेशकों को बड़ा तोहफा, फरवरी में आएगी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की अगली सीरीज
नई दिल्ली, 01 जनवरी साल 2024 में जारी होने वाले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की तारीख का ऐलान कर दिया…
टाइगर 3 के साथ अब तक की सबसे बड़ी दिवाली हिट देने पर सलमान खान ने कहा, “टाइगर” फ्रेंचाइजी हमेशा मेरी फिल्मोग्राफी को चमकदार बनाएगी
हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े सुपरस्टारों में से एक, सलमान खान, टाइगर 3 के साथ एक और सफलता की कहानी…
फिल्म ‘कंगुवा’ का ट्रेलर रिलीज
स्टूडियो ग्रीन की प्रोड्यूस फिल्म कंगुवा का लंबे इंतजार के बाद दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसके ट्रेलर ने…