भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देश के लोगों को कई बड़ी सौगातें देने वाले हैं। पीएम मोदी सोमवार को नए जम्मू रेलवे डिवीजन के उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम रेल से जुड़ी कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी तेलंगाना के चारलापल्ली में नए टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन और पूर्वी तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला रखेंगे। पीएमओ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, जम्मू रेलवे डिवीजन के बनने के बाद 742.1 किलोमीटर लंबे पठानकोट, जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर, बारामूला, भोगपुर, सिरवाल और बटाला-पठानकोट और पठानकोट से जोगिन्दर नगर खंडों को काफी फायदा मिलने वाला है। भारत के अन्य हिस्सों और इस क्षेत्र के संपर्क में सुधार होगा और इसके साथ ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होगा, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और सामाजिक-आर्थिक विकास को बल मिलेगा। रेलवे द्वारा तेलंगाना के मेडचल-मलकाजगिरी जिले में चारलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन को नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में डेवलप किया गया है। इस करीब 413 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है। इसके बनने के बाद सिकंदराबाद, हैदराबाद और काचीगुडा जैसे शहर के मौजूदा कोचिंग टर्मिनलों पर भीड़-भाड़ कम होगी। इसके साथ ही पीएम मोदी सोमवार को पूर्व तटीय रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन भवन की आधारशिला भी रखेंगे। रायगढ़ रेलवे डिवीजन ओडिशा, आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों में संपर्क में सुधार करेगा और क्षेत्र के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास का प्रतिनिधित्व करेगा।
Related Posts
लुका मैजसेन 6-8 हफ्तों तक इन्डीअन सुपर लीग से बाहर
मोहाली, 18 सितंबर: पंजाब एफसी के फॉरवर्ड लुका मैजसेन इन्डीअन सुपर लीग से 6-8 हफ्तों तक चोट के कारण बाहर रहेंगे। उन्हें यह चोट रविवार को कोच्चि में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ सीजन ओपनर मैच के दौरान लगी। स्लोवेनियाई खिलाड़ी के जबड़े में दो फ्रैक्चर हुए हैं और वह आने वाले दिनों में सर्जरी कराएंगे। सर्जरी के बाद वे मेडिकल टीम की देखरेख में रहेंगे। उनके वापसी का समय 6-8 हफ्तों का अनुमान है, जो उनके चिकित्सा स्थिति और मेडिकल टीम की मंजूरी पर निर्भर करेगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए फुटबॉल डायरेक्टर निकोलाओस टोपोलियाटिस ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आने…
स्व-स्तन परिक्षण की जागरूकता बढ़ाने पर केंद्रित “जागरूकता ही बचाव है” कार्यक्रम आयोजित
पटना, 07 दिसंबर 2024: जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटना ने महिलाओं में स्व-स्तन परिक्षण (Self Breast Examination) की जागरूकता…
कनाडा के नागरिकों के लिए भारत ने शुरू की वीजा सर्विस, निज्जर विवाद से बढ़ी टेंशन के बाद बंद हुई थीं सेवाएं
भारत और कनाडा के रिश्तों पर जमी बर्फ पिघलती हुई नजर आ रही है. भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए…