ePaper

उधना-गाजीपुर सिटी विशेष गाड़ी निरस्त

गोरखपुर, 07 अगस्त, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 09061/09062 उधना-गाजीपुर सिटी-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 07, 14, 21, 28 अगस्त, 2024 तथा गाजीपुर सिटी से 09, 16, 23, 30 अगस्त, 2024 को 04 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा। पूर्व में रेलवे प्रशासन द्वारा 09061/09062 उधना-छपरा-उधना विशेष गाड़ी चलाये जाने की सूचना जारी की गयी थी, जिसे निरस्त कर दिया गया है।
फलस्वरूप 09061 उधना-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी 07, 14, 21, 28 अगस्त, 2024 को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान कर सायन से 22.37 बजे, भरूच से 23.12 बजे, दूसरे दिन वडोदरा से 00.40 बजे, गोधरा से 01.55 बजे, रतलाम से 05.10 बजे, नागदा से 05.52 बजे, कोटा से 09.40 बजे, सवाई माधोपुर से 11.07 बजे, गंगापुर सिटी से 12.22 बजे, बयाना से 14.52 बजे, आगरा फोर्ट से 17.00 बजे, टुण्डला से 17.32 बजे, इटावा से 18.22 बजे, गोविन्दनगर से 21.05 बजे, तीसरे दिन प्रयागराज जं0 से 01.40 बजे तथा बनारस से 03.55 बजे छूटकर गाजीपुर सिटी से 06.30 बजे पहुँचेगी।
वापसी यात्रा में, 09062 गाजीपुर सिटी-उधना अनारक्षित विशेष गाड़ी 09, 16, 23, 30 अगस्त, 2024 को गाजीपुर सिटी से 09.30 बजे प्रस्थान कर बनारस से 11.52 बजे, प्रयागराज जं. से 14.20 बजे, गोविन्दनगर से 18.35 बजे, इटावा से 21.42 बजे, टुण्डला से 22.37 बजे, आगरा फोर्ट से 23.20 बजे, दूसरे दिन बयाना से 01.22 बजे, गंगापुर सिटी से 02.55 बजे, सवाई माधोपुर से 04.07 बजे, कोटा से 05.30 बजे, नागदा से 09.55 बजे, रतलाम से 10.40 बजे, गोधरा से 13.35 बजे, वडोदरा से 15.30 बजे, भरूच से 16.22 बजे तथा सायन से 16.57 बजे छूटकर उधना 18.00 बजे पहुँचेगी।
इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी के 16, साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

 

Instagram
WhatsApp