ePaper

एलजी, को इतना डर था तो मैं न लड़ती चुनाव, अनंतनाग में वोटिंग के बीच बोलीं महबूबा मुफ्ती

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के दौरान आज जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान किया जा रहा है. जिस दौरान पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की सदर महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पीडीपी के लोगों को बिना किसी वजह के थानों में बंद किया जा रहा है. उन्होंने कहा पीडीपी के एजेंट्स को थाने में बंद किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कई जगहों पर EVM की शिकायत है. महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि अनंतनाग के हर जिले में हमारे लोग बंद है, कई जगह मशीन खराब की गई है. अनंतनाग-राजौरी सीट से उम्मदीवार महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि महबूबा मुफ्ती के डर से, इतना डरते थे तो LG साहब बताते मैं चुनाव ही न लड़ती. पीडीपी प्रमुख और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती का कहना है, “पीडीपी कार्यकर्ताओं को बिना किसी कारण के पुलिस स्टेशनों में बंद किया जा रहा है. डीजी, एलजी, ऊपर से नीचे तक सभी अधिकारी इसमें शामिल हैं. उन्होंने पीडीपी के पोलिंग एजेंट को पुलिस स्टेशनों में बंद कर दिया है.” उन्होंने एलजी पर हमला करते हुए कहा कि आपने कहा था कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होंगे लेकिन आप यह सब कर रहे हैं. जगह-जगह से शिकायतें मिल रही हैं कि मशीनों (ईवीएम) से छेड़छाड़ की कोशिश की जा रही है. अनंतनाग सीट पर आज लोकसभा चुनाव हो रहे है. इस सीट पर तकरीबन 1836576 मतदाता हैं. 19 पोलिंग स्टेशन बॉर्डर के पास बनाए गए हैं. वही इस सीट पर 20 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्य तौर पर इस सीट पर सीधा मुकाबला पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस के नेता मियां अल्ताफ के बीच रहने वाला है. लोकसभा चुनाव के छठे फेज में शनिवार को 8 राज्यों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. राजधानी दिल्ली की सभी 7 सीटों पर, हरियाणा की 10 सीटों पर, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर, ओडिशा की 6 सीटों पर, बिहार की 8 सीटों पर, पश्चिम बंगाल की 8 सीटों पर, झारखंड की 4 और जम्मू-कश्मीर की 1 सीट पर मतदान हो रहा है.

Instagram
WhatsApp