ePaper

औरंगजेब के परिवार के ऊपर जो मुकदमा दायर हुआ है वह सत्ता पक्ष के दबाव में आकर हुआ है : चंद्रशेखर

अलीगढ़ 8 जुलाई सदफ खान।थाना कोतवाली क्षेत्र के घास की मंडी में आज भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर रावण जी आए जो नगीना के  अभी नए सांसद बने हैं और आकर औरंगजेब के परिवार से मुलाकात की और हर संभव उनकी मदद दिलाने का वादा किया उन्होंने अपनी बात में कहा कि अगर हमारी आवाज यहां से सरकार नहीं सुनती है तो हम इस आवाज को संसद तक में उठाएंगे और एक सवाल के जवाब में उन्होंने हाथरस के मामले में कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार पूरे तरीके से फेल हो चुकी है और गरीबों की मौत की कीमत क्या
 दो लाख  हे मरने वालो को कम से कम मैं 25 25 लख रुपए मिलना चाहिए और जो मुजरिम है उन्हें अभी तक सलाखों के पीछे क्यों नहीं पहुंचाया गया है बहुत ही दुखी मन से औरंगजेब और उसकी मां और बहनों को दिलासा दिया और 2 मिनट का उन्होंने औरंगजेब के लिए मोहन रखा और उन्होंने कहा कि जो फिर में नाम है अभी तक वह लोग सलाखों के पीछे क्यों नहीं गए ऐसे मुजरिमों को तो फांसी की सजा होनी चाहिए ताकि भीड़ किसी भी मजलूम को ऑफिस शहर और अकेले आदमी पर इस तरीके से कागज ना हो सके उन्होंने आगे कहा कि मरने वाला औरंगजेब के परिवार के ऊपर जो झूठा मुकदमा जो सत्ता के दबाव में आकर लिखा गया है अगर इसी तरीके से बेकसूरों के नाम ऐसे मुकदमा दायर होते हैं तो इसे उसमें सबसे पहले चंद्रशेखर  का भी नाम होना चाहिए और मैं एससी और यहां से यहां से प्रशासन से अपील करता हूं कि अगर इस तरीके से सत्ता के दबाव में आकर आप बेवकूफों के खिलाफ मुकदमेदार कर रहे हैं तो उसमें एक नाम और चंद्रशेखर आजाद का भी लिखा जाना चाहिए।
Instagram
WhatsApp