अलीगढ़ 27 फरवरी रजनी रावत।के सहायक अभियंता युसूफ हुसैन ने बताया कि विघुत नगरीय वितरण उपखण्ड द्वितीय रावण टीला, अलीगढ़ के अन्तर्गत 3/ 11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र रावण टीला के 11 के०वी ० पोषक सुरेन्द्र नगर से संबंधित समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि आर डी एस एस योजना के अंतर्गत जर्जर पोल बदलने एवं जर्जर पोल एल टी ए बी सी लाइन 11 के० वी० लाइन बदलने का कार्य किया जायेगा जिस कारण उपभोक्ता क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति दिनांक 28 2 2025 को दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगी उक्त समय अवधि में उपभोक्ता को होने वाली असुविधा के लिए खेद है
कई फीडरो की दो घन्टे बाधित रहेगी सप्लाई
