ePaper

कई फीडरो की दो घन्टे बाधित रहेगी सप्लाई

अलीगढ़ 27 फरवरी रजनी रावत।के सहायक अभियंता युसूफ हुसैन ने बताया कि विघुत नगरीय वितरण उपखण्ड द्वितीय रावण टीला, अलीगढ़ के अन्तर्गत 3/ 11 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र रावण टीला के 11 के०वी ० पोषक सुरेन्द्र नगर से संबंधित समस्त विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि  आर डी एस एस योजना के अंतर्गत जर्जर पोल बदलने एवं जर्जर पोल एल टी    ए बी सी लाइन 11 के० वी० लाइन बदलने का कार्य किया जायेगा जिस कारण उपभोक्ता क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति दिनांक 28 2 2025 को दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगी उक्त समय अवधि में उपभोक्ता को होने वाली असुविधा के लिए खेद है
Instagram
WhatsApp