दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. कांग्रेस ने दिल्ली की महिलाओं के लिए प्यारी दीदी योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं यहां प्यारी दीदी योजना को लॉन्च करने आया हूं. उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि कांग्रेस दिल्ली में सरकार बनाएगी और हमारी पहली कैबिनेट में प्यारी दीदी योजना लागू की जाएगी और दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे. यह उसी मॉडल पर है जो हमने कर्नाटक में लागू किया था. कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस जरूरी है. इससे पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि अगर दिल्ली में हमारी सरकार फिर से सत्ता में आएगी तो हम इस सम्मान की राशि 1000 से बढ़ाकर 21 रुपये कर देंगे. केजरीवाल ने 2024 के बजट में इसका ऐलान किया था. 18 से 60 साल तक की महिलाओं को इस योजना का फायदा मिलेगा. लाभार्थियों की संख्या 38 लाख है. अगले 2-3 दिन में दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है. सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है. कांग्रेस भी दो लिस्ट जारी कर अपने कुछ उम्मीदवार उतार दिए हैं. बीजेपी ने दो दिन पहले 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली सत्ता पर काबिज होने की जंग लड़ रही हैं.
Related Posts
आत्मविश्वास से भरी तेलुगु योद्धाज का लक्ष्य अपनी जीत की लय बरकरार रखना है
02 जनवरी, 2024, कट्टक: जीएमआर के स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी तेलुगु योद्धाज कल जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में खेले जाने वाले अल्टीमेट खो-खो…
संघ प्रमुख तीन दिवसीय दौरे पर आज पहुंचेंगे बिहार, पटना हवाई अड्डे से सड़क के रास्ते जाएंगे भागलपुर
पटना से भागलपुर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम पटना, 21 दिसम्बर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत…
प्रखंड बगहा दो में सीडीपीओ की मौजूदगी में आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चे का हुआ अन्नप्रासन
एस हैदर प्रखंड बगहा दो अंतर्गत वाल्मीकिनगर पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्रासन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर…