संसद का घेराव करने के लिए हजारों किसान आज दिल्ली कूच करने वाले हैं. फिलहाल ये किसान नोएडा में एकजुट हुए हैं. इसको लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. 5000 जवानों की तैनाती की कई है. किसानों के कूच को लेकर नोएडा में कई जगहों पर जाम लगा है. महामाया फ्लाईओवर के नीचे किसान एकजुट होंगे. हर तरफ निगरानी रखी जा रही है. कई रूट को किया गया डायवर्ट किया गया है. हजारों किसान ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण से निकल गए हैं. पुलिस ने किसानों को रोकने का काफी प्रयास किया लेकिन किसान नहीं रुके. हल्ला बोल करते हुए ये किसान नोएडा महामाया फ्लाईओवर के लिए निकले. नोएडा पुलिस के एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर शिव हरी मीणा से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों से लगातार बातचीत चल रही है. उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है फिर भी नहीं माने तो आगे नहीं जाने दिया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से 5 हजार जवानों को तैनात किया गया है. 1 हजार PAC के जवान तैनात हैं. वाटर कैनन, वज्र वाहन सभी, टीयर गैस जो भी स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए उपकरण चाहिए होते हैं. उनको लगाया गया है. मीणा का कहना है कि लोग ट्रैफिक में ना फंसे उसके लिए रविवार को ही वैकल्पिक मार्गों के साथ डायवर्सन रुट और एडवाइजरी जारी कर दी गई थी. दरअसल, कुछ किसान संगठनों का कहना है कि वो महामाया फ्लावर से होते हुए दिल्ली जाएंगे और पार्लियामेंट का घेराव करेंगे. किसानों का कहना है कि उनकी मांगे नहीं मानी गई काफी समय से वह अलग-अलग अथॉरिटीज पर धरना दे रहे थे. रविवार को भी कई घंटे की बातचीत असफल रही उसके बाद किसानों ने दिल्ली कूच का फैसला किया. किसानों की कुल पांच बड़ी मांगे हैं, जिनमें से बढ़ा हुआ मुआवजा साथ ही अधिकृत की गई जमीन में से 10% विकसित जमीन देने की प्रमुख मांगे हैं.
Related Posts
दिल्ली- NCR के कई इलाकों में बारिश से सड़कों पर जलभराव, कई इलाकों में लगा भीषण जाम;
राजधानी दिल्ली में प्री-मानसून ने दस्तक दे दी है। बुधवार के गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में…
पश्चिम बंगाल में 20 हजार करोड़ का निवेश करेगी रिलायंस: मुकेश अंबानी
जियो ट्रू 5जी नेटवर्क बंगाल के अधिकांश हिस्सों में पहुंचा 200नए स्टोर खोलेगी रिलायंस रिटेल रिलायंस फाउंडेश कर रहा है प्रसिद्ध…
सोनी सब के ‘श्रीमद् रामायण’ में अग्निपरीक्षा शुरू होगी
20 अगस्त सोनी सब का ‘श्रीमद् रामायण’ में कुछ अनकही कहानियों पर भी प्रकाश डालता है कि श्रीराम और सीता…