केरल के पलक्कड़ में आज से आरएसएस का तीन दिवसीय मंथन चलेगा. इस बैठक से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के दौरान सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद थे. जेपी नड्डा के संघ पर दिए विवादित बयान के बाद ये पहली मुलाकात सरसंघचालक मोहन भागवत से हुई है. जेपी नड्डा संघ के पलक्कड़ में आयोजित अखिल भारतीय समन्वय बैठक में पहुंचे हैं. RSS ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए यह बैठक आयोजित हो रहा. बैठक में 2025 में संगठन के शताब्दी वर्ष पूरे होने को लेकर विचार विमर्श होगा. संघ की स्थापना साल 1925 में हुई थी. संघ अपने स्थापना वर्ष को भव्य और यादगार बनाने की तैयारी कर रहा है. RSS के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि अखिल भारतीय समन्वय बैठक 31 अगस्त, एक और दो सितंबर को आयोजित की जाएगी और इसमें संघ प्रमुख मोहन भागवत और छह संयुक्त महासचिव भाग लेंगे. बैठक में लगभग 32 आरएसएस प्रेरित संगठनों की भी भागीदारी होगी. आंबेकर ने कहा कि यह RSS की कार्यकारिणी बैठक नहीं है, बल्कि इससे जुड़े संगठनों की बैठक है. उन्होंने कहा कि इस बैठक के दौरान संघ से प्रेरित संगठनों के कार्यकर्ता अपने-अपने कार्यों के बारे में जानकारी और अनुभवों का आदान-प्रदान करेंगे. इस बैठक में वर्तमान परिदृश्य में राष्ट्रीय हित के विभिन्न मुद्दों, हाल की महत्वपूर्ण घटनाओं पर चर्चा की जाएगी. आंबेकर ने आगे कहा कि 2025 में विजयादशमी पर संगठन के पूरे 100 साल हो जाएंगे, इसलिए सामाजिक सुधार और राष्ट्र निर्माण के मुख्य पांच पहल पर चर्चा होगी. आंबेकर ने कल कहा था कि राष्ट्र के विकास में आरएसएस की सक्रिय भूमिका रही है. संघ कई संस्थाओं के लिए प्रेरणा है. रचनात्मकता को लेकर संघ पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि अगर भारत को आगे बढ़ना है तो जिम्मेदारी के साथ सच को समझना, सत्य के लिए निरंतर प्रयास करना और सत्य को समाज के सामने लाना यह एक सामाजिक कर्तव्य भी है.
Related Posts
दार्जिलिंग हिल्स तथा सिलीगुड़ी शहर की जनता के साथ भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस ने धोखा किया है:-मोहम्मद फैसल अहमद
(सिलीगुड़ी)3/04/2024 दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के बहुजन समाज पार्टी ( बसपा) उम्मीदवार मोहम्मद फैसल अहमद ने कहा कि भाजपा तथा तृणमूल…
इटली की महिला हॉकी टीम ने भगवान जगन्नाथ का लिया आशीर्वाद
रांची, 12 जनवरी राजधानी रांची में 13 से 19 जनवरी तक एफआईएच महिला हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के मैच खेले जाने…
सैमसंग ने गैलेक्सी ए15 5जी के नए मैमोरी वैरिएंट की घोषणा की, कीमत 17,999 रुपये
पटना – भारत के सबसे बड़े उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने आज 16499 रुपये की आकर्षक कीमत पर गैलेक्सी ए15…