ePaper

कोबरा गैंग के नाम से जमीन के तीन कारोबारियों से एक-एक करोड़ की मांगी रंगदारी

रांची, 31 दिसम्बर 

रांची के तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों के जमीन कारोबारियों से एक-एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। यह रंगदारी कोबरा गैंग के नाम परडोरंडा थाना क्षेत्र के हीरालाल, नगड़ी थाना क्षेत्र के अखिलेश राय और पुंदाग ओपी क्षेत्र के मोहन शर्मा से मांगी गई है। साथ ही रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है।

सभी को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी गयी है। इतना ही नहीं अपराधियों ने डराने के लिए पुंदाग ओपी के मोहन शर्मा के घर के बाहर बमबारी भी की है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला डराने के लिए पटाखा का इस्तेमाल का प्रतीत होता है। क्योंकि, जांच में सिर्फ बारूद के निशान मिले हैं। किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है।

बताया जा रहा है कि मोहन शर्मा ने पुंदाग ओपी में हथियार और बॉडीगार्ड के लिए भी पूर्व में आवेदन दिया है। तीनों का नगड़ी में जमीन है। प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद का प्रतीत होता है। पुलिस जांच-पड़ताल कर रही है।

Instagram
WhatsApp