गोरखपुर, 27 जून,2024: महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर की अध्यक्षता में महाप्रबन्धक सभाकक्ष, गोरखपुर में 27 जून, 2024 को ‘क्षेत्रीय रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति’ की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अपर महाप्रबन्धक श्री डी.के.सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्ष, मुख्य कारखाना प्रबन्धक, मंडलों के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी, वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं राजभाषा विभाग के रेलकर्मी उपस्थित थे।अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे पर राजभाषा हिन्दी के प्रयोग-प्रसार की स्थिति काफी अच्छी है। हिन्दी में कामकाजी भाषा का दैनिक कार्यों में प्रयोग करें, सभी पत्रों पर हिन्दी में हस्ताक्षर किया जा सकता है। हर निरीक्षण रिपोर्ट में एक पैरा हिन्दी के सम्बन्ध में होना चाहिये । सभी अपने कार्य क्षेत्रों में हिन्दी के प्रयोग को शत-प्रतिशत कराना सुनिश्चित करें, हम हिन्दी में आगे बढ़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार मूल पत्राचार में शत-प्रतिशत हिन्दी के प्रयोग किया जाय। यदि कोई कार्यालयी कार्य अभी भी अंग्रेजी में किये जा रहे हैं तो वहाँ सुधार अपेक्षित है। महाप्रबन्धक सुश्री माथुर ने कहा कि राजभाषा के प्रचार एवं प्रसार के सम्बन्ध में सरकार की नीति है कि कार्यालयी कार्यों में हिन्दी को प्रेरणा व प्रोत्साहन के माध्यम से बढ़ाया जाय। इस रेलवे पर कार्यरत सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने दैनिक कार्यों के साथ हिन्दी के प्रयोग-प्रसार के लिये अपने प्रयास निरन्तर जारी रखें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जिन बिन्दुओं में कमी है उसे आप सभी दूर करायेंगे और सभी के सामूहिक प्रयास से पूर्वोत्तर रेलवे राजभाषा के क्षेत्र में हिन्दी के निर्धारित लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेगा। महाप्रबन्धक ने अगली बैठक में तकनीकी शब्दों में हिन्दी के प्रयोग पर सामान्य रूचि के विषय पर कार्मिक विभाग को प्रजेन्टेशन देने हेतु नामित किया । अपर महाप्रबन्धक श्री डी.के.सिंह ने हिन्दी अनुवाद के विषय पर चर्चा करते हुये कहा कि नई तकनीकी केन्द्र के प्रयोग से हिन्दी का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए।इसके पूर्व, बैठक में उपस्थित जनों का स्वागत करते हुये मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूर संचार इंजीनियर श्री राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान में रेलवे में अधिकतर कार्यालयी कार्यों में ई-आफिस पर काम करने के साथ सूचनाओं को मंगाने व भेजने आदि में कम्प्यूटर साफ्टवेयरों का उपयोग किया जा रहा है। हमें इन माध्यमों से कार्य करते समय हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग पर भी ध्यान देना है, जिन बिन्दुओं में कमी दिखाई दे रही है उसे दूर करायें। राजभाषा विभाग द्वारा हिन्दी टाइपिंग के विषय में पावर प्वाइन्ट प्रजेन्टेशन दिया गया, जिसमें यूनीकोड सेटिंग, यूनीकोड में शामिल लिपियां, यूनीकोड फांट में टाइपिंग के लाभ, कम्प्यूटर पर यूनीकोड फांट में हिन्दी टाइपिंग, हिन्दी टाइपिंग के विभिन्न की-बोर्ड, रेमिंग्टन की-बोर्ड फांट का कन्वर्टर, डिक्टेशन, अनुवाद, राजभाषा वेबसाइट, लीला हिन्दी प्रवाह आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । उप मुख्य राजभाषा अधिकारी/मुख्यालय श्री सुमित कुमार ने महाप्रबन्धक सहित बैठक में उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी श्री अरशद मिर्जा ने किया। उन्होंने पिछली बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि की एवं पिछले बैठक में लिये गये प्रमुख निर्णयों के अनुपालन की विस्तारपूर्वक चर्चा की, समिति के सदस्यों के सुझाव मांगे तथा रेलवे बोर्ड के संशोधित मानक कार्यसूची पर विस्तार से प्रकाश डाला।