ePaper

जज़्बा फाउंडेशन द्वारा संचारी / संक्रमण रोग से बचाव के उपाय बताए

अलीगढ़ 16 सितम्बर फैजल खान।जज़्बा फाउंडेशन  द्वारा संचारी / संक्रमण रोग नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम-पार्ट 06, के अन्तर्गत जवाहर पार्क अलीगढ़ में जन-जागरूकता हेतु टहल रहे व घूमने आये लोगों से मुलाकात की एवं उनको बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। मुख्य अतिथि प्रोफेसर एस.एच.आरिफ अली खान जे. एन.एम.सी.एच, ए.एम.यू अलीगढ़ ने लोगों को मलेरिया, डेंगू से बचाव के उपाय बताए  उन्होंने कहा कि घर व कार्य स्थल पर जल भराव न होने दें। पुलिस चौकी प्रभारी दोधपुर, अलीगढ़ श्री जितेन्द्र कुमार दामा ने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि मच्छर रोधी उपाय अपनाएं एवं नियमित रूप से सोते वक्त मच्छर दानी का प्रयोग करें । कुं आरिफ अली खान ने कहा कि हम जज़्बा फाउंडेशन के जन-जागरूकता कार्यक्रम को सलाम करते हैं उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से  लोगों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य रहने का पैग़ाम दिया जा रहा है। फाउंडेशन महासचिव डॉ. स्वालेहीन अख्तर ने बताया कि हम सभी कुछ सावधानी एवं कुछ अच्छे उपाय अपनाकर इन बीमारियों से बच सकते हैं। उन्होंने घरों में लेमन ग्रास, गेन्धा के पौधे लगाने का सुझाव देते हुए कहा कि नीम के तेल का दियॉ जलाएं। पार्षद मो इरशाद ने सभी से नेक जज़्बे के साथ काम करने की अपील की। राशिद अली महानगर अध्यक्ष और टीम द्वारा हैण्ड बिल वितरण किये गये। मुख्य रूप से श्री अलाउद्दीन सैफी, मो उमैर, एडवोकेट ज़ीशान, हामिद अली, डॉ. मो उमर सईद, पार्षद डॉ. राज कुमार , पार्षद वसीम, फैसल खान,सदफ खान, महेन्द्रा सिंह , नवीन महामना, आदि अन्य सदस्यें मौजूद रहें।
Instagram
WhatsApp