झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपना घोषणा पत्र रविवार को जारी करेगी। पार्टी ने इसे ‘संकल्प पत्र’ का नाम दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रांची में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में इसे जारी करेंगे। यह जानकारी भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी। चौहान ने बताया कि अमित शाह शनिवार की शाम रांची पहुंच रहे हैं। वे पार्टी नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे। रविवार को अमित शाह रांची में संकल्प पत्र जारी करने के बाद राज्य में तीन स्थानों पर चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। ये सभाएं पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़, हजारीबाग जिले के बरकट्ठा और चतरा जिले के सिमरिया में आयोजित होंगी। चौहान ने बताया कि 4 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड आ रहे हैं। वह गढ़वा और चाईबासा में जनसभा संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि इसे लेकर जन-जन में उत्साह है। प्रधानमंत्री की सभाओं के साथ राज्य में विकास के सूर्योदय का संदेश फैलेगा। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को ‘ पंचप्रण’ के तहत पांच प्रमुख घोषणाएं की थीं। पहले ‘प्रण’ के तहत राज्य में सरकार बनने पर ‘गोगो दीदी योजना’ के तहत राज्य की महिलाओं को प्रतिमाह 2100 रुपये की आर्थिक सहायता का वादा किया गया है। दूसरे प्रण में प्रत्येक परिवार को पांच सौ रुपए में गैस सिलिंडर उपलब्ध कराने और साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त देने का ऐलान किया गया है। तीसरे प्रण के तहत पांच वर्षों में सरकार में पांच लाख पदों पर झारखंड के युवाओं को नियुक्ति देने का संकल्प व्यक्त किया गया है। चौथे प्रण के अनुसार, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को दो वर्षों तक युवा साथी योजना के तहत प्रतिमाह दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। पांचवें प्रण के अंतर्गत राज्य में सभी परिवारों के लिए पक्का आवास सुनिश्चित करने की घोषणा की गई है।
Related Posts
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला से मुजीब बाहर; राशिद की रिकवरी जारी
नई दिल्ली, 13 फ़रवरी अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला…
एशिया कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान, भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप में,
एशियन क्रिकेट काउंसिल ने वूमेंस एशिया कप 2024 के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. इस टूर्नामेंट का आयोजन श्रीलंका…
आयुक्त अलीगढ़ मण्डल की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मण्डलीय बैठक सम्पन्न
विभागीय योजनाओं में असंतोषजनक प्रगति पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अलीगढ़, एटा व हाथरस का रोका वेतन लीगढ़ 28 नवम्बर रजनी रावत।(सू0वि0): आयुक्त, अलीगढ़ मण्डल, अलीगढ़ चैत्रा वी. की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में विकास कार्यों की मण्डलीय प्रगति समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आपसी सामंजस्य एवं समन्वय के साथ शासन से आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करते हुए जनहितकारी योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंदों तक पहुंचना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने कहा कि शासकीय सेवा में रहते हुए प्रत्येक अधिकारी की सत्यनिष्ठा जनहित के कार्यों के प्रति होनी चाहिए। जनशिकायत निस्तारण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता में है। आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन एवं विभिन्न दिवसों में प्राप्त प्रकरणों का समयबद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निराकरण करें। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की खराब प्रगति पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अलीगढ़, एटा एवं हाथरस का वेतन रोकने के लिए कोषाधिकारी को पत्र निर्गत करने के निर्देश दिए। उन्होंने खराब श्रेणी वाले अधिकारियों को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश देते हुए कहा कि यदि अगले माह की समीक्षा के दौरान विभागीय कार्यों में प्रगति नहीं आती है तो उन्हें प्रशासनिक कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा। गुरुवार को कमिश्नरी सभागार में अक्टूबर की आयोजित समीक्षा बैठक में मण्डल की रैंकिंग 15 वें स्थान पर पाई गयी जबकि अलीगढ़ 27 वें, कासगंज 28 वें, हाथरस 47 वें एवं एटा 17 वें पायदान पर आने के लिए कमिश्नर द्वारा गहरी चिंता व्यक्त की गई। उन्होंने कहा कि आधिकारी आंकड़ों की बाजीगरी से बाज आएं और व्यक्तिगत रुचि के साथ कार्य करते हुए जनसामान्य को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कराएं। आपको बता दें कि माह सितम्बर में एटा 17, अलीगढ़ 8, कासगंज 25 और हाथरस 50 वें स्थान पर था। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में खराब प्रगति पर जिला कृषि अधिकारी एटा हाथरस को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत की। वहीं डे-एनआरएलएम क्रेडिट लिंकेज में चारों जिलों के डीसी एनआरएलएम और एलडीएम को चेतावनी पत्र निर्गत करते हुए सुधार लाने के निर्देश दिए। बीज वितरण योजना में पारदर्शिता के उद्देश्य के अधिकारियों की ड्यूटी लगाते हुए सत्यापन के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए किसानों को समय से सूचना उपलब्ध कराने के साथ ही जागरूक करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को निर्देशित किया गया कि क्षमता वृद्धि, मरम्मत एवं सुधार कार्यों के दृष्टिकोण से शटडाउन लिए जाने की सूचना एरियावार प्रचारित प्रसारित कराई जाए, ताकि क्षेत्र का जनमानस जागरूक रहे। पशुपालन विभाग की समीक्षा में बताया गया कि अलीगढ़ में 35 अस्थाई गौवंश संरक्षण केंद्र निर्माणाधीन हैं Share on FacebookTweetFollow usSave