ePaper

झारखंड जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और रांची विश्वविद्यालय उर्दू विभाग के हेड ने स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर नव वर्ष की बधाई दी

 

रांची : झारखंड जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष शेख वकील अहमद एवं रांची यूनिवर्सिटी उर्दू पीजी विभाग के हेड प्रोफेसर डॉ रिज़वान अली अंसारी के नेतृत्व मे आज झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सार्वजनिक वितरण विभागों की मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी से मिलकर उन्हें नववर्ष की मुबारक बाद व बधाई देते हुए शेख वकील अहमद ने कहा कि डॉ इरफ़ान अंसारी जी जिस विभाग में भी रहें इन्होंने उस के काया कलप करने में अहम भूमिका निभाई यही नहीं आज उनके स्वास्थ्य विभाग में ग्रामीणों के इलाज़ को लेकर जिस तरह से पहल कर रहे हैं बेहद सराहनीय है उन्होंने यह भी कहा कि सार्वजनिक वितरण विभाग में भी अच्छा कार्य कर हर तरह की सुधार होगा झारखंड जनशक्ति मोर्चा के अध्यक्ष शेख वकील अहमद द्वारा खिलारी दौरा करने को लेकर आग्रह किया जिस पर माननीय मंत्री ने कहा कि खलारी जब भी बुलाएं मै जरूर आऊंगा मंत्री जी भेंट करने वालों का नाम इस प्रकार है आबिद अंसारी शहजाद हसन महफूज़ अंसारी मजीद अंसारी अनिल कुमार मुबारक अंसारी ईत्यादि लोगों ने मंत्री इरफ़ान अंसारी जी से मिलकर उन्हें नववर्ष की बधाई दिया

Instagram
WhatsApp