ePaper

डायरिया रोक, टीबी उन्मूलन और दस्तक अभियान पर डीएम ने की बैठक

अभियानों का क्रियान्वयन और जनजागरूकता पर जोर

अलीगढ़, 23 जून रजनी रावत।जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में डायरिया रोक अभियानराष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रमसंचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान की अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न अभियानों के सफल संचालन और जनजागरूकता बढ़ाने पर चर्चा हुई।

सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी ने बताया कि डायरिया रोक अभियान के तहत 0-5 वर्ष के बच्चों को 15 जुलाई तक लक्षित किया जाएगा। स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस और जिंक सल्फेट की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।

टीबी उन्मूलन पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राहुल शर्मा ने बताया कि दिसंबर 2025 तक जिले को टीबी मुक्त बनाना है। औद्योगिक इकाइयों और विद्यालयों में स्क्रीनिंग कैंप लगाए जा रहे हैं। टीबी रोगियों के लिए सीएसआर फंड से 3500 पोषण पोटलियां उपलब्ध कराई गई हैं।

संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के बारे में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विनीता मिश्रा ने बताया कि यह अभियान 1 से 31 जुलाई तक चलेगा। पिछली रैंक में सुधार के लिए पंचायत और निकाय स्तर पर बेहतर कार्य योजना बनाई जा रही है।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अभियानों की सफलता के लिए सामूहिक प्रयास और संवाद सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। नगर और ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई, फॉगिंग, और जलभराव रोकने पर विशेष ध्यान देने के लिए भी निर्देश दिए गए।

Instagram
WhatsApp