हाथरस से (आरिफ खान )की रिपोर्ट
थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी हाथरस आशीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हाथरस निपुण अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से थाना सादाबाद पर जनसुनवाई की गयी । जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी सादाबाद, क्षेत्राधिकारी सादाबाद , प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद, कानून गो, लेखपाल,राजस्व निरीक्षक आदि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे । जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा समाधान दिवस में आये हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया । इस दौरान कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । इस दौरान राजस्व से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व टीम के सहयोग से मामलों के निस्तारण कराने हेतु सम्बन्धित को दिशा-निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद को थाने पर आने वाले शिकायतकर्ताओं के साथ शिष्ट आचरण करने तथा उनकी समस्याओं को सुनकर शीघ्र गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना सादाबाद कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, समुचित साफ-सफाई एवं रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान माल मुकदमाती के सही रख-रखाव हेतु तथा लावारिस वाहनों की माननीय न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर नीलामी कराने एवं MV ACT में सीज वाहनों के मालिकों से सम्पर्क कर जल्द से जल्द निस्तारित कराने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना सादाबाद को निर्देशित किया गया ।