ePaper

तुलसीपुर स्टेशन को ’अमृत स्टेशन’ योजना के अन्तर्गत पुनर्विकसित किया जा रहा है

गोरखपुर, 10 जून, 2024:  पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल पर गोरखपुर-गोण्डा लूप खंड पर स्थित तुलसीपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुये तुलसीपुर स्टेशन को ’अमृत स्टेशन’ योजना के अन्तर्गत रू. 11.69 करोड़ की लागत से पुनर्विकसित किया जा रहा है। तुलसीपुर रेलवे स्टेशन देवी पाटन मंदिर जाने वाले श्रद्धालु यात्रियांे सहित क्षेत्रीय जनता के आवागमन हेतु महत्वपूर्ण है। वर्ष पर्यन्त देश भर से श्रद्धालु यहां आते रहते है। दिन प्रतिदिन यहां आने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है और प्रतिदिन लगभग 2500 यात्रियों का आवागमन होता है। तुलसीपुर स्टेशन के महत्व को देखते हुए ’अमृत स्टेशन’ योजना के तहत इसका विकास तेजी से किया जा रहा है।
इस स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया एवं भवन निर्माण का कार्य लगभग 35 प्रतिशत तथा प्लेटफार्म सख्या-01 एवं 02 का लभभग 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका तथा शेष कार्य प्रगति पर है। इस स्टेशन से होकर विभिन्न नगरो एवं महानगरों के लिए प्रतिदिन 22 यात्री गाड़ियांे का संचलन हो रहा है। ’अमृत स्टेशन’ के अन्तर्गत पुनर्विकसित किये जा रहे तुलसीपुर रेलवे स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। यहाँ आने वाले यात्रियों को स्टेशन के फसाड में स्थानीय संस्कृति की छवि  देखने को मिलेगी। स्टेशन परिसर में उन्नत पार्किंग, एप्रोच रोड, वेटिंग हाॅल एवं प्रसाधन केन्द्रों सहित सभी आवश्यक सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। इस स्टेशन के पुनर्विकास का कार्य पूर्ण हो जाने पर यहां आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा एवं नयी अनुभूति मिलेगी ।
Instagram
WhatsApp