झारखंड विधानसभा चुनावों को लेकर हेमंत सोरेन और तेजस्वी यादव के बीच हुई मीटिंग में बात बन गई है. दोनों ने मीटिंग में तय कर लिया है कि आरजेडी 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बता दें कि आरजेडी चुनावों में 15 से 18 सीटों की मांग कर रही थी और इसी को लेकर दोनों के बीच बात अटक रही थी लेकिन अब दोनों आपसी सहमति पर आ गए हैं. इससे पहले 2019 में हुए चुनावों में भी आरजेडी ने 7 सीटों पर ही चुनाव लड़ा था. बता दें कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी हेमंत सोरेन की जेएमएम और उसके सहयोगी दल कांग्रेस की हैं. दोनों ही पार्टियों ने पहले ही 81 में से 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला कर लिया है. इसके बाद आरजेडी और लेफ्ट पार्टियों के लिए सिर्फ 11 सीटें ही रह गई थीं और इसे लेकर आरजेडी में नाराजगी उतर आई थी. हालांकि, अब आखिरकार इस नाराजगी को दूर कर लिया गया है. आरजेडी ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ने की सहमति दे दी है और बाकि बची हुई सीटों पर लेफ्ट पार्टी चुनाव लड़ेगी. झारखंड में सन 2019 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी ने 7 सीटों पर चुनाव लड़ा था और केवल एक पर जीत हासिल की थी. जेएमएम ने 43 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 30 पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने 31 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से वह 16 पर जीत हासिल करने में सफल हुई थी. दोनों दलों ने कुल 47 सीटें जीती थीं, जो कि बहुमत के लिए जरूरी 41 सीटों से अधिक है.
Related Posts
महिला कॉलेज में चलाया गया मस्तिक जागरूकता अभियान।
खगौल (शोएब कुरैशी) महिला कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग के द्वारा मस्तिक जागरूकता साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम…
राजनाथ सिंह के दौरे से पहले टली बड़ी आतंकी घटना, श्रीनगर-बारामूला हाईवे के पास IED बरामद- किया नष्ट
श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर लवायपोरा में IED बरामद किया गया. चिनार कोर और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लावेपोरा में एक IED बरामद…
मण्डलायुक्त ने राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन की दीदियों को किया प्रोत्साहित
अलीगढ़ 29 अक्टूबर सदफ खान।(सू0वि0): मण्डल के सभी जिलों से राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन के 11 महिला स्वयं सहायता समूहों की दीदियों द्वारा स्वयं उत्पादित उत्पाद- पूजा सामग्री, धूपबत्ती, अगरबत्ती, हेंडमेड ज्वैलरी, अचार, मुरब्बा, मसाले, जूट से बने उत्पाद एवं सामुदायिक शौचालय किट का मण्डलायुक्त सभागार में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने तैयार उत्पादों को उपहार स्परूप भेंट कर मण्डलायुक्त को धनतरेस व दीपावली की शुभकामनाऐं दीं। मण्डलायुक्त चैत्रा वी. ने स्वयं सहायता समूहों की दीदियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का अवलोकन कर उनकी कारीगरी की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से देश-प्रदेश की लाखों-करोड़ों महिलाएं न केवल अपनी अभिरूचि के अनुसार अपनी कला व कौशल को निखार रही हैं बल्कि अपने परिवार को भी आर्थिक रूप से सशक्त बना रही हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी के लखपति दीदी अभियान से जुड़कर देश की महिलाएं अब सशक्त एवं स्वाबलम्बी बन रही हैं। समूहों द्वारा तैयार किए गए उत्पाद गुणवत्ता में कहीं भी किसी फैक्ट्री या कुशल श्रमिक के उत्पादों से कमतर नहीं हैं। उन्होंने समूह की दीदीयों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें दीपावली महापर्व के पंचोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उपहार स्वरूप मिष्ठान व दीपक वितरित किये। इस अवसर पर संयुक्त विकास आयुक्त मंशाराम यादव, जिलों के ब्लॉक मैनेजर प्रवेश राघव, रितु देवी, पूनम देवी, मंजू, वर्षा कुसमा, संध्या ममता दीदियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। Share on FacebookTweetFollow usSave