फिरोजाबाद 31 जुलाई मुशाहिद अली हाशमी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के कुशल नेतृत्व में थाना नगला सिंघी पुलिस टीम द्वारा हत्यारोपी अभियुक्त राजेश पुत्र जोरवर सिंह को गिरफ्तार किया गया है ।
विदित रहे कि अभियुक्त राजेश ने दिनांक 28/29-07-2024 की रात्रि में अपनी पत्नी की सोते समय बांक से गला काटकर हत्या कर दी थी जिसके सम्बन्ध में थाना नगला सिंघी पर मु0अ0सं0 96/24 धारा 103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।