ePaper

देश के कई हिस्से भारी बारिश से बेहाल, बंगाल, ओडिशा, बिहार में अलर्ट, केदारनाथ-हिमाचल में NDRF तैनात

देश के कई हिस्से इन दिनों भारी बारिश से बेहाल हैं. मौसम विभाग ने हिमचाल, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड समेत देश के कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देश की राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार और शुक्रवार को हुई बारिश के बाद आईएमडी  ने अगले दो दिनों के लिए भी अलर्ट जारी किया है. केदारनाथ में भारी बारिश के बाद हुए लैंडस्लाइड की चपेट में आये लोगों को NDRF और SDRF की मदद से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाय जा रहा है. उधर झारखंड की राजधानी रांची में हुई भारी बारिश के बाद NDRF को तैनात किया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, राजधानी में दिन में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. राजधानी के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार और शुक्रवार को बारिश हुई. देशभर में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. बारिश से क्षतिग्रस्त केदारनाथ पैदल रास्ते में फंसे श्रद्धालुओं को निकालने के लिए जारी बचाव अभियान में शुक्रवार को वायुसेना के चिनूक और एमआई17 हेलीकॉप्टर भी शामिल हो गए .रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने लोगों की सहायता के लिए दो हेल्पलाइन नंबर—7579257572 और 01364-233387 तथा एक इमरजेंसी नंबर 112 भी जारी किया है जिस पर फोन करके वे यात्रा मार्ग पर फंसे अपने परिजनों के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं .झारखंड की राजधानी रांची और देवघर में लगातार बारिश से प्रभावित निचले इलाकों से लोगों को बचाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम तैनात की गईं. रांची के सदर थाना क्षेत्र के न्यू बांधगरी इलाके सहित निचले इलाकों में बचाव अभियान जारी है. एनडीआरएफ के अधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह ने कहा, उप कमांडेंट विनय कुमार के नेतृत्व में हमारी टीम ने अब तक रांची के निचले इलाकों से लगभग 40 लोगों को बचाया है. लगातार बारिश के कारण सभी जिले ‘अलर्ट’ पर हैं. आईएमडी ने राज्य के सात जिलों के लिए अत्यधिक भारी वर्षा, आंधी और बिजली गिरने की संभावना जताते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है जबकि चार अन्य जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है. हिमाचल प्रदेश के तीन जिलों में बादल फटने से आई बाढ़ के बाद लापता हुए 45 से अधिक लोगों का पता लगाने के लिए बचावकर्मियों ने ड्रोन तैनात किये हैं. कुल्लू, मंडी और शिमला में बादल फटने से अचानक बाढ़ आने के बाद मंडी के राजबन गांव से दो शव और कुल्लू के निरमंड से एक शव बरामद किया गया. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के दस जिलों में छह अगस्त तक भारी बारिश, गरज और चमक के साथ बारिश का शुक्रवार को ‘येलो’ अलर्ट जारी किया. विभाग ने साथ ही संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने की आशंका, तेज हवाओं के कारण बागानों और खड़ी फसलों तथा मकानों को नुकसान पहुंचने और निचले इलाकों में जलभराव की आशंका के बारे में भी आगाह किया है. राज्य के कई हिस्सों में हल्की बारिश जारी रही. आईएमडी ने बिहार के नौ जिलों के लिए अगले 36 घंटे के दौरान आंधी और आकाशीय बिजली गिरने तथा अत्यधिक भारी बारिश होने का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया. इसने अरवल, बेगूसराय, भागलपुर, गया, जमुई, जहानाबाद, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, नालंदा, नवादा, रोहतास और शेखपुरा जैसे जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ भी जारी किया. आईएमडी ने बुलेटिन में कहा, अगले दो-तीन दिन में औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, गया, जमुई, कटिहार, मुंगेर, नवादा और रोहतास जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मेघ गर्जन/आकाशीय बिजली के साथ अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है.

Instagram
WhatsApp