ePaper

नवी मुंबई में ताश के पत्तों की तरह बिखरी तीन-मंजिला इमारत, कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका, बचाव कार्य जारी

नवी मुंबई के शाहबाज गांव में शनिवार को तड़के तीन मंजिला इमारत गिर गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस इमारत में 26 परिवार रहते थे. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम ने समय रहते 13 बच्चों सहित 52 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. मलबे में फंसे 2 लगों को निकलने का प्रयास अभी भी जारी है. वहीं, हादसे में 1 लोग की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इमारत काफी कमजोर हो चुकी थी और दिवारों पर दरारे पड़ गईं थी. नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के आयुक्त कैलाश शिंदे ने बताया, ‘आज तड़के चार मंजिला एक इमारत ढह गई, जिसमें 13 कमरे और तीन दुकानें थीं। इमारत ढहने के बाद मलबे में फंसे एक पुरुष और एक महिला को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि दोपहर के समय मलबे से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान मोहम्मद मिराज के रूप में हुई है.नगर आयुक्त शिंदे ने इस पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिल्डिंग के मलबे से बचाए गए दो लोगों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं, यह बिल्डिंग केवल 10 साल पुरानी है. इसके ढहने के पीछे की कारण पर जांच हो रही है. वहीं, बिल्डिंग के मालिक पर कार्रवाई करने की बात भी कही.अग्निशमन अधिकारी पुरुषोत्तम जाधव ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘वहां रह रहे कुछ लोगों ने इमारत में दरारें देखी थीं. उन्होंने इसकी जानकारी अधिकारियों दी. मौके पर पहुंच कर अग्निशमन दल 13 बच्चों सहित 52 निवासियों को इमारत से बाहर निकाल ही रहा था, तब तक बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई. सुबह करीब छह बजे मलबे से दो लोगों को सुरक्षित निकाला गया.’ अधिकारियों को मलबे में एक और व्यक्ति के फंसे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद बचाव दल ने उसके मोबाइल फोन पर कॉल किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. बचाव दल को यह भी पता चला कि इमारत ढहने के समय व्यक्ति के दो दोस्त भी उसके साथ थे. एनडीआरएफ और नगर निगम के अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मलबे में दबे जिन दो व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला, उनकी पहचान लाल मोहम्मद (22) और रुखसाना (21) के रूप में हुई है. एनडीआरएफ अधिकारी ने बताया कि बचाव अभियान में खोजी कुत्तों की भी मदद ली जा रही है.इस बीच, ठाणे जिला प्रशासन की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि नीति आयोग की बैठक के लिए दिल्ली में मौजूद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने नवी मुंबई नगर निगम आयुक्त से बात की और उन्हें निर्देश दिया कि बचाए गए लोगों के अलावा घायलों और प्रभावित लोगों को भी हर संभव सहायता मुहैया कराई जाए.

Instagram
WhatsApp