ePaper

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जारी की 32 उम्मीदवारों की लिस्ट, गांदरबल से लड़ेंगे उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला गांदरबल से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. इस चुनाव में एनसी और कांग्रेस का गठबंधन हुआ है. एनसी 50 और कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, 6 सीटों पर उनकी फ्रैंडली फाइट होगी. यानी इन सीटों पर दोनों ही पार्टियां अपने उम्मीदवार उतारेंगी. गंदेरबल को नेशनल कॉन्फ्रेंस का मजबूत गढ़ माना जाता है, क्योंकि इस सीट से अब्दुल्ला परिवार की तीन पीढ़ियों ने जीत दर्ज की है. 1977 में नेशनल कॉन्फ्रेंस के संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला यहां से जीते थे. 1983, 1987 और 1996 में उनके बेटे फारूक अब्दुल्ला और 2008 में उमर अब्दुल्ला ने यहां से जीत दर्ज की.

Instagram
WhatsApp