ePaper

पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक रक्षाबंधन पर इन नेताओं ने दी बधाई

पूरे देश में आज यानी 19 अगस्त को रक्षा बंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. यह त्योहार भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को और भी मजबूत करता है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह तक सभी दिग्गज नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी. पीएम मोदी ने लोगों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी और कामना की कि यह त्योहार सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए.पीएम मोदी ने रक्षाबंधन के मौके पर सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दी, कहा, ‘समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं, यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए. इस मौके पर कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने अपनी और बहन प्रियंका गांधी की एक बहुत ही प्यारी तस्वीर पोस्ट की और कहा,भाई-बहन के अटूट प्रेम एवं स्नेह के पर्व, रक्षाबंधन की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं, रक्षा का यह सूत्र आपके इस पावन रिश्ते को सदैव मजबूती के साथ जोड़े रहे. गृह मंत्री अमित शाह ने इस खूबसूरत त्योहार पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, समस्त देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं, भाई-बहन के अटूट प्रेम व स्नेह के इस पर्व पर सभी के सुख व समृद्धि की प्रार्थना करता हूं. स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने रक्षाबंधन के मौके पर पोस्ट करते हुए कहा, भाई-बहन के अटूट स्नेह और विश्वास के पावन पर्व रक्षाबंधन की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं, कि हमारी पावन संस्कृति का यह उत्सव सभी के जीवन को सुख-सौभाग्य व समृद्धि से परिपूर्ण रखे. हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को यह त्योहार मनाया जाता है, एक धागा जब बहन-भाई की कलाई पर बांधती है तो उस एक धागे में उन दोनों का प्यार, वादे और रक्षा का विश्वास शामिल होता है. भाई इसके बदले अपनी बहनों की हर प्रकार की विपत्ति से रक्षा करने का संकल्प लेते हैं. यह पर्व भाई-बहन के प्यार और पवित्र रिश्ते को और गहरा करता है.

Instagram
WhatsApp