ePaper

प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उपविजेता टीमों को महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया

गोरखपुर, 07 अप्रैल, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्त्वावधान में अधिकारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए 05 से 07 अप्रैल, 2024 तक सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोल्फ कोर्स एवं रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में चल रहे छठवें खेल-कूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के तीसरे एवं अन्तिम दिन 07 अप्रैल, 2024 को रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर  विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उपविजेता टीमों एवं विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस समारोह में ओवर आॅल चैम्पियनशिप की ट्राफी, मुख्यालय गोरखपुर को प्राप्त हुयी।महाप्रबंधक, सुश्री सौम्या माथुर ने पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के अवसर पर कहा कि इस तरह के वार्षिक कार्यक्रम से खेल की भावना का विकास होता होता है। उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों ने बड़े उत्साह से भाग लेकर इस कार्यक्रम का आनन्द लिया। उन्होंने कहा कि रेलवे के इस तरह के कार्यक्रम से सभी खुशी मिलती है तथा प्रतियोगिता से समाज में एक बड़ा मैसेज जाता है।वाकाथन पुरूष वर्ग (50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) में श्री नीलमणि ने प्रथम एवं डाॅ. बी. एन. चैधरी ने द्वितीय तथा श्री आदित्य कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाकाथन पुरूष (50 वर्ष से कम आयु वर्ग) में श्री राजकुमार को प्रथम, श्री राहुल यादव को द्वितीय तथा श्री सतेन्द्र सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला (50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) में श्रीमती नन्दी चैधरी को प्रथम, श्रीमती अनुपमा को द्वितीय तथा श्रीमती कल्पना दूबे को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी प्रकार महिला वर्ग (50 वर्ष से कम आयु वर्ग) में श्रीमती नीतू सिंह को प्रथम, श्रीमती शिवांगी को द्वितीय तथा श्रीमती शालिनी सिंह एवं श्रीमती प्रतिमा कुशवाहा को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। महिलाओं के बाॅस्केट द बाॅल में श्रीमती नीतू को प्रथम, सुश्री रेखा यादव को द्वितीय एवं श्रीमती अंकिता सिंह का तृतीय स्थान पर रहीं।
कैरम के बालक एकल (10 वर्ष से कम आयु वर्ग) में आदित्य यादव को प्रथम, आनादि सिंह को द्वितीय, बलिका एकल (10 वर्ष से कम आयु वर्ग) में कश्वी को प्रथम एवं यशी को द्वितीय, बालक (21 वर्ष तक) में मोहम्मद नोमान को प्रथम एंव मोहम्मद असद को द्वितीय तथा बालिका एकल (21 वर्ष तक) में मुक्ता मेहरा को प्रथम, आदिति यादव को द्वितीय, पुरूष युगल (21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) मंे जी.पी.एस. नारायाण एवं लईक अहमद की जोड़ी को प्रथम तथा सुनिल कुमार गुप्ता एवं अमीर खान की जोड़ी को द्वितीय, महिला युगल (21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) मंे श्वेता यादव एवं रूबी की जोड़ी को प्रथम तथा राखी गुप्ता एवं अनपूर्णा गुप्ता की जोड़ी को द्वितीय, पुरूष एकल में जी.पी.एस नारायण को प्रथम एवं लईक अहमद को द्वितीय, महिला एकल में रोशनी को प्रथम एवं श्वेता यादव को द्वितीय, मिश्रित युगल में जी.पी.एस. नारायाण एवं रोशनी की जोड़ी को प्रथम एवं लईक अहमद एवं रूबी की जोड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
बैडमिन्टन के बालक एकल (21 वर्ष से कम आयु वर्ग) में तेजस को प्रथम, इश्वाकु को द्वितीय, बालिका एकल (21 वर्ष से कम आयु वर्ग) में अनन्या पाण्डेय को प्रथम एवं मुक्ता मेहरा को द्वितीय, पुरूष एकल (21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) में श्री राजेश कुमार गुप्ता को प्रथम, श्री आदित्य प्रकाश को द्वितीय, महिला एकल (21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) में सुश्री मौरी मिश्रा को प्रथम एवं सुश्री रेखा यादव को द्वितीय, पुरूष युगल में शिखर दयाल एवं अभिनव कुमार सिंह को प्रथम, ए.पी. पाण्डेय एवं अनिल कुमार को द्वितीय तथा मिश्रित युगल में सुश्री रेखा यादव एवं श्री शिखर दयाल की जोड़ी को प्रथम तथा श्री राजेश कुमार गुप्ता एवं श्रीमती श्वेता यादव की जोड़ी को द्वितीय, पुरूष युगल में (50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) में श्री अनिल कुमार एवं डाॅ. फहीम की जोड़ी को प्रथम तथा श्री बी.एस. दोहरे एवं श्री डी. के. खरे की जोड़ी को द्वितीय, पुरूष एकल में (50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) में डाॅ. फहीम को प्रथम एवं श्री अनिल कुमार को द्वितीय, मिश्रित युगल (50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) में श्रीमती नन्दी चैधरी एवं श्री सुनिल सिंह की जोड़ी को प्रथम तथा श्री अनिल कुमार एवं श्रीमती शशि की जोड़ी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।पुरूष (सिक्स ए साइड) फुटबाॅल मैच में मुख्यालय को विजेता एवं वाराणसी मंडल को उपविजेता तथा वाॅलीबाल पुरूष में मुख्यालय को विजेता एवं इज्जतनगर मंडल को उपविजेता का पुरस्कार प्रदान किया गया।क्रिकेट के पुरूष वर्ग मंे मुख्यालय को विजेता एवं लखनऊ मंडल को उपविजेता का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी प्रकार महिलाओं के क्रिकेट प्रतियोगिता मंे मंडलों की संयुक्त टीम को विजेता तथा मुख्यालय की टीम को उपविजेता का पुरस्कार प्रदान किया गया।
फन गेम्स के अन्तर्गत म्यूजिकल चेयर के महिला वर्ग में श्रीमती अंकिता सिंह को प्रथम, श्रीमती रंजिता सिंह को द्वितीय एवं श्रीमती मल्लिका को तृतीय, थ्री लेग रेस (कपल) में श्री संदीप कुमार पाठक एवं श्रीमती हर्षिता दूबे को प्रथम, श्री एम.के. सिंह एवं श्रीमती अंकित सिंह को द्वितीय, श्री नदीम व श्रीमती नेहा, तथा श्री रजत व श्रीमती प्रतीमा को तृतीय, बालक वर्ग के सेक रेस में अनन्या श्रीवास्तव को प्रथम, प्रीतु श्रीवास्तव को द्वितीय, अविका जैसवाल को तृतीय, बालक लेमन रेस (10 वर्ष तक आयु वर्ग) में आदित्य यादव को प्रथम, आद्या को द्वितीय, सवी सिंह को तृतीय तथा लेमन रेस (10 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) में तेजस को प्रथम, नोमान को द्वितीय, आदित्य मेहरा को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया।
टेबल टेनिस के बालिका एकल वर्ग (10 वर्ष कम आयु वर्ग) में याशिका को प्रथम, तन्वी को द्वितीय, बालक एकल (21 वर्ष तक आयु वर्ग) में असद अहमद को प्रथम एवं नोमान अहमद को द्वितीय, बालिका एकल (21 वर्ष तक आयु वर्ग) में आदिति यादव को प्रथम एवं मुक्ता मेहरा को द्वितीय, टेबल टेनिस पुरूष एकल (21 से 50 वर्ष आयु वर्ग तक) में श्री राजेश कुमार गुप्ता को प्रथम एवं श्री दीपक कुमार को द्वितीय महिला एकल (21 से 50 वर्ष आयु वर्ग तक) में श्रीमती आरती वर्मा को प्रथम एवं श्रीमती अंकिता शर्मा को द्वितीय तथा पुरूष एकल (50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) मंे डाॅ. बी. एन. चैधरी को प्रथम एवं डाॅ. कुमार उमेश को द्वितीय तथा महिला एकल (50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) श्रीमती नन्दी चैधरी एवं श्रीमती साधना गुप्ता को द्वितीय, पुरूष युगल (50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) में डाॅ. कुमार उमेश एवं श्री जी.पी.एस. नारायण की जोड़ी को को प्रथम तथा डाॅ. बी.एन. चैधरी एवं श्री सुनिल कुमार गुप्ता की जोड़ी को द्वितीय, पुरूष युगल  (50 वर्ष से कम आयु वर्ग) में श्री राजेश कुमार गुप्ता एवं श्री आदित्य की जोड़ी को प्रथम तथा श्री यशवीर एवं श्री बालेन्द्र पाल की जोड़ी को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।शतरंज (10 वर्ष आयु वर्ग तक) में मुख्यालय के अदविक शान को प्रथम, अनादि सिंह को द्वितीय एवं वाराणसी मंडल के हिमांश केशरवानी को तृतीय, बालक (21 वर्ष आयु तक) में इज्जतनगर मंडल के तेजस को प्रथम, मुख्यालय के दिव्यांश कुमार को द्वितीय एवं वाराणसी मंडल के कृयांश को तृतीय, बालिका (21 वर्ष आयु तक) में वाराणसी की याशिका सिंह को प्रथम, मुख्यालय की अन्या शर्मा को द्वितीय एवं अवनी शर्मा को तृतीय, शतरंज महिला वर्ग (21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) में लखनऊ की श्रीमती शोभा देहरिया को प्रथम, मुख्यालय की श्रीमती हर्षिता दूबे को द्वितीय एवं मुख्यालय की ही श्रीमती राखी गुप्ता को तृतीय, पुरूष वर्ग (21 वर्ष से अधिक आयु वर्ग) में मुख्यालय के श्री पंकज कुमार सिंह को प्रथम, श्री जतिन्द्र कुमार को द्वितीय, श्री निकुंज सक्सेना एवं श्री शैलेन्द्र पाण्डेय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
गोल्फ में 9 होल्स में श्री डी. के. खरे को बेस्ट ग्रास एवं श्री आर. के. सिंह को बेस्ट नेट एवं लाॅगेस्ट ड्राइव का खिताब मिला। पुरूषों के चिपिंग फ्री इंट्री में श्री एम. के श्रीवास्तव, श्री एम. के. अग्रवाल एवं सुश्री रेखा यादव को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान का पुरस्कार प्राप्त हुआ। महिलाओं के 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुटिंग फ्री इंट्री में सुश्री रेखा यादव को प्रथम तथा डाॅ. कल्पना दूबे को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 50 वर्ष से कम आयु वर्ग में श्रीमती शालिनी एवं श्रीमती अनुकृति को प्रथम, श्रीमती प्रतिमा कुशवाहा, श्रीमती मंजू मिश्रा एवं श्रीमती पूजा खरे को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।मेंहदी प्रतियोगिता में श्रीमती अनुकृति को प्रथम, कुमारी इशिता खरे को द्वितीय एवं श्रीमती श्वेता यादव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। रंगोली प्रतियोगिता में श्रीमती अनुकृति को प्रथम, डाॅ. तनु वर्मा का द्वितीय एवं श्रीमती विभा सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सोलो सांग में श्रीमती सोनम गंगवार एवं श्री राहुल पाण्डेय को प्रथम तथा श्री आर. के. सिंह, श्रीमती नन्दी चैधरी एवं सुश्री अल्का को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। ग्रुप सांग, ग्रुप डांस, स्कीट एवं फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु मुख्यालय के अधिकारियों द्वारा की गयी व्यवस्था सराहनीय की तथा सभी के प्रति धन्यबाद ज्ञापित किया।
Instagram
WhatsApp