रांची : पठान तंजीम रांची चुनाव 2024 की टीम रहबर ए पठान ने रंग रंगसाज मस्जिद के पास एक बैठक आयोजित की . इस बैठक में बोलते हुए रांची जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष फरीद खान ने कहा की सदर पद के उम्मीदवार मोहम्मद शोएब खान (राजू), मोहम्मद सोहब खान (राजू ) सह सचिव, मोहम्मद खान कोषाध्यक्ष पद के मजबूत उम्मीदवार है. मेरी पूरी अल्पसंख्यक मोर्चा की टीम पूरी तरह समर्थन करती है, उन्होंने रांची की जनता से अपील करती है कि वह इन्हें वोट देकर जीताए, ऐसे लोगों को वोट देकर जितने और जीत कर आएंगे तो आने वाले वक्त में पठान तंज़ीम मजबूत होगी और यह जो अपनी 11 सूत्री घोषणा पत्र जारी किया है इन पर टीम पूरी तरह से खरी होंगी. सोहेब खान ने कहा कि टीम रहबर ए पठान ने अपनी 11 सूत्री घोषणा पत्र जारी किया. पहले कैबिनेट में प्रधानमंत्री का नाम बदलकर पठान महापंचायत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य स्वास्थ्य शिक्षा और नशाखोरी मुक्त अभियान रहेगा. मोहम्मद सुहेब खान सह सचिव के उम्मीदवार ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को तंज़ीम के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया जाएगा. हर 3 महीने में मेडिकल कैंप का आयोजन पर स्वास्थ्य प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा लीगल सेल का गठन करेगी. नसीम खान कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने कहा कि मैट्रिक इंटर की तैयारी के लिए कोचिंग की व्यवस्था. नशाखोरी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा. जल्द ही जमीन तलाश कर स्कूल कॉलेज खोलने की व्यवस्था करने की कोशिश पठान तंज़ीम कि नई टीम करेगी. चुनाव 25 अगस्त 2024 रविवार सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक अंजुमन मुसाफिर खाना मेन रोड रांची में होगा. इस मौके पर रांची जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष फरीद मोहम्मद शोएब खान राजू, मोहम्मद शोएब खान, मोहम्मद नसीम खान,मोहम्मद वसीम खानउर्फ़ बबलू, मतिउर रहमान, पप्पू भाई समेत कई लोग मौजूद थे.
Related Posts
सेवा समर्पित फाउंडेशन द्वारा निशुल्क जांच शिविर
पटना: 4 अक्टूबर 2024 आज दिनांक 4 अक्टूबर को सेवा समर्पित फाउंडेशन द्वारा पुनपुन लखना उत्तरी पश्चिम में सेवा समर्पित…
सुहागरात की सेज पर पत्नी ने पति को जमकर पीटा, हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
हरिद्वार, 26 नवंबर सुहागरात की सेज पर दुल्हन की हरकत के कारण परिवार वाले सकते में आ गए। दुल्हन की…
पूर्वाेत्तर रेलवे की महिला हैंडबाॅल खिलाड़ियों ने राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 22-08 से पराजित कर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया
गोरखपुर, 11 मार्च, 2024: पूर्वाेत्तर रेलवे की महिला हैंडबाॅल खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। 07 से 11 मार्च, 2024…