ePaper

बाइक सवार दंपती को बचाने में टाटा मैजिक पलटी, 12 लोग घायल, तीन आगरा रेफर

हाथरस।  (आरिफ खान ) टाटा मैजिक के पलटते ही उसमें बैठी दस सवारियों में चीख पुकार मच गई। घायल सवारियों को उपचार के लिए सीएचसी सादाबाद भेजा गया। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा रेफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सादाबाद-आगरा राजमार्ग पर मंडी समिति के पास बीती शाम  एक टाटा मैजिक आगे चल रहे बाइक सवार दंपती को बचाने के प्रयास में मिट्टी से भरे कट्टे पर चढ़ जाते कर पलट गई। इधर, बाइक सवार दंपती भी रोड पर गिरकर घायल हो गए। इस दुर्घटना में 12 लोग घायल हो गए। इसमें तीन की हालत गंभीर है, जिनको आगरा रेफर किया गया है। मिट्टी के कट्टे कावंड़ियों को सुरक्षित रास्ता देने के लिए सड़क के किनारे लगाए गए थे। टाटा मैजिक के पलटते ही उसमें बैठी दस सवारियों में चीख पुकार मच गई। घायल सवारियों को उपचार के लिए सीएचसी सादाबाद भेजा गया। घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें आगरा रेफर किया गया। हादसे की सूचना मिलने पर सीएचसी में घायलों के परिजन, सीओ हिमांशु माथुर एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश सिंह पहुंचे। बाइक सवार बबलू एवं उसकी पत्नी आगरा के बिचपुरी निवासी हैं। टाटा मैजिक के घायलों में सुमन पत्नी कन्हैयालाल, चमेली पत्नी छोटेलाल, कुसुमा पत्नी विजय पाल, पायल पुत्री जीवनलाल, सरला पत्नी कुमारपाल, सोमवती पत्नी राधेश्याम, पिंकी देवी पत्नी कन्हैयालाल, पंकज पुत्र श्रीकृष्णा, प्रियंका पत्नी पंकज, मीरा पत्नी श्रीकृष्णा एवं बाइक सवार बबलू एवं उसकी पत्नी रेखा शामिल हैं। इनमें से सोमवती, रेखा और चमेली को आगरा रेफर कर दिया गया है। सभी घायल सादाबाद कोतवाली के गांव बढ़ार के निवासी हैं और आगरा के शमसाबाद में रिश्तेदारी में हुई गमी में शोक प्रकट करने जा रहे थे। सीएचसी सादाबाद में सभी की हालत अब ठीक है।
Instagram
WhatsApp